जब ससुराल और मायके दोनों ने छोड़ा साथ तब परिस्थिति ने बना दिया IRS ऑफिसर! पाई-पाई जोड़कर कोमल बनी IRS ऑफिसर।

ज़िंदगी में कोई भी चीज स्थिर नहीं हैं. कोई भी चीज स्थिर नहीं होती हैं. कभी आपकी ज़िंदगी में खुशी होती हैं तो कभी गम. कभी-कभी हमारे साथ वो चीज भी हो जाती हैं जिसकी कल्पना हम नहीं करते हैं. इसलिए हमें हर बुरी चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। ज़िंदगी में कब क्या हो जाये किसी को कुछ पता नहीं रहता हैं. इसलिए अपने आप को इतना मजबूत रखना चाहिए कि कोई भी आपको तोड़ ना पाए. साथ ही कभी भी किसी भी परिस्थिती से हार नहीं मानना चाहिए। इस दुनिया में कोई भी आपका अपना नहीं होता हैं. जब आपकी स्थिति सही होती हैं सभी आपके साथ होते हैं. और जैसे ही आपकी परिस्थिती बिगड़ती हैं सभी आपका साथ छोड़ देते हैं. इसलिए कभी भी किसी के भरोसे नहीं रहना चाहिए। हमेशा अपनी हिम्मत को अपनी ताकत बनानी चाहिए।

story-of-komal-who-became-irs-without-any-support

दुनिया में कई ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी ख़राब परिस्थिति में हिम्मत न हारकर एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा हैं. जहाँ किसी नॉर्मल इंसान के लिए पहुंचना शायद से संभव नहीं हो. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने बिना किसी सहारे वो मुकाम हाशिल कर लिया। जहाँ कोई इंसान सामान्य स्थिति में भी नहीं पहुँच पता हैं. इस महिला की संघर्ष की कहानी सुनकर आप भी भावुक हो उठेंगे। तो आईये जानते हैं इस महिला की संघर्ष की कहानी।

बिना किसी के सहारे पास किया UPSC का एग्जाम

आपको बता दे कि आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. वह गुजरात की रहने वाली हैं और उनका नाम कोमल हैं. बता दे कि कोमल UPSC साल 2013 बैच की IRS अफसर हैं. कोमल के IRS अफसर बनने तक के पीछे की कहानी बहुत ही दर्दनाक हैं. IRS अफसर बनने से पहले कोमल की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर था. जब उनके पास किसी का भी सहारा नहीं था. हर किसी ने उनका साथ छोड़ दिया था. ना ससुराल वाले उनके साथ थे और ना मायके वाले।

शादी के छोड़ दिया था PCS का इंटरव्यू

आपको बता दे कि कोमल का जन्म 1982 में गुजरात के अमरेली में हुआ था. कोमल पढ़ने में बचपन से ही होशियार थी. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुजराती लैंग्वेज से की थी. बचपन से ही कोमल कुछ बड़ा करने का सपना देखती थी. जब कोमल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. तभी उन्होंने PCS की तैयारी करने का सोचा और इसकी तैयारी में जुट गई. उन्होंने PCS का एग्जाम भी दिया और उन्होंने मेंस तक की परीक्षा पास कर ली। लेकिन इसी बीच उनकी शादी एक NRI से तय कर दी गई. उस समय कोमल की उम्र 26 साल थी.

story-of-komal-who-became-irs-without-any-support

NRI से शादी के लिए छोड़ा था अपना करियर

कोमल के घरवालें चाहते थे कि वह इतने अच्छे को ठुकराए ना. इसलिए कोमल ने अपना इंटरव्यू छोड़कर अपने लिए आये रिश्ते को स्वीकार कर लिया। कोमल के लिए यह रिश्ता नूज़ीलैण्ड से आया था. कोमल को लगा कि शादी के बाद वो अपने ससुराल वालों के सपोर्ट से फिर से अपने सपनों को सच कर लेगी। लेकिन कोमल के साथ सब कुछ उल्टा ही हुआ. कोमल की शादी के महज 15 दिन बाद उनके ससुराल वालों ने उन्हें दहेज़ के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

दहेज़ ना देने पर ससुरवालों ने निकला घर से

जब कोमल के मायके वाले ने दहेज़ नहीं दिया तब उनके ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकल दिया। इस बुरी परिस्थिती में कोमल के भी पति ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें छोरकड़ विदेश चला गया. इतना होने के बावजूद कोमल को उम्मीद था कि सब कुछ ठीक हो जायेगा। और उनके पति और ससुराल वालें उन्हें लेने के लिए आएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोमल ने अपने रिश्ते को बचने की प्यूरी कोशिश की. पर फिर भी उनका यह रिस्ता टूट गया. ससुराल वालों का साथ छूटा तो कोमल अपने मायके लौट आई.

story-of-komal-who-became-irs-without-any-support

मायके वालों ने भी नहीं दिया कोमल का साथ

हालाँकि कोमल को अपने मायके में भी सुकून नहीं मिला। शादी टूटने के बाद जब कोमल अपने मायके आई. तब वहाँ पर भी उन्हें शादी टूटने के ताने मिलने लगे. मायके में भी कोमल को ताने मारकर काफी परेशान किया गया. कोमल यहाँ भी इतनी परेशान हुई की उन्होंने अपना मायका भी छोड़ दिया। अपना मायका छोड़ने के बाद कोमल एक गांव में रहने लगी. यह एक ऐसा गाँव था जहाँ ना तो इंटरनेट आता था और ना इंग्लिश अखबार।

घर छोड़कर एक अलग गांव में जाकर क्लियर किया एग्जाम

कोमल ने अपना गुजरा चलाने के लिए यहाँ एक स्कूल में पढ़ना शुरू कर दिया। साथ ही साथ उन्होंने अपने सपने को भी सच करने का सोचा। इसके लिए उन्होंने फिर से तैयारी शुरू कर दी. उनकी इस तैयारी की घरी में तमाम तरह की मुश्किलें उनके सामने आई. लेकिन कोमल ने बिना हिम्मत हारे इन सारी मुसीबतों का सामना किया और UPSC का एग्जाम दिया। कोमल ने कुल तीन बार एग्जाम दिया लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. आखिकार उन्होंने चौथे प्रयास में सफलता हाशिल की. कोमल ने ऑल इंडिया 591 वीं रैंक हाशिल की और IRS अफसर बन गई. कहते हैं ना हिम्मत हो तो हालत जरूर बदलते हैं.

यह भी पढ़े- एक कमरे में 7 भाई-बहनों संग रहकर यूपीएससी में टॉप की सब्ज़ी वाले की बेटी! प्रेरणादायी हैं इस गरीब बेटी की कहानी