वो इंसान जिन्होंने खुद को बदल लिया जानवर के रूप में! तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान।

इंसान प्राकृतिक रचना का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत उदाहरण हैं. कहते हैं कि प्रकृति और उसके बनाये चीजों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को अनसुना कर प्रकृति की इस रचना के साथ खिलवाड़ करते हैं। और उनके साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट भी करते रहते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि लोग सिर्फ दुसरी प्राकृतिक रचना के ही खिलवाड़ नहीं करते हैं। बल्कि खुद के साथ भी अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने साथ एक्सपेरिमेंट करके खुद को जानवर के रूप में बदल लिया।

होरेस रिडलर-

होरेस रिडलर लंदन का रहने वाला था। वह यहाँ पर स्लाइड शो करते थे। इन्होंने अपने पूरे शरीर को जेब्रा के रूप में बदल रखा था। जेब्रा का रुप धारण करने के लिए होरेस रिडलर ने अपने पूरे शरीर पर जेब्रा का टैटू बना रखा था। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपना नाम भी बदलकर ‘द ग्रेट ओमी’ या ‘द ग्रेट जेब्रा’ रख लिया था। बता दें कि इनकी मृत्यु 83 साल की उम्र में साथ 1965 में हो गई थी।

the-worlds-10-strangest-humans-who-transformed-themselves-into-animals

टाॅम लेपर्ड

टाॅम लेपर्ड ब्रिटेन के वुडब्रिज के रहने वाले हैं। इनको चीता और तेन्दुए के जैसे दिखने का शौक था। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने शरीर पर इन दोनों जानवरों की टैटू बनवा रखी थी। टाॅम लेपर्ड का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘दुनिया का टैटू मैन’ के लिए नाम दर्ज़ हैं. इसके साथ ही साथ इनका नाम सबसे अधिक टैटू वाले वरिष्ठ नागरिक के रूप में भी दर्ज़ हैं. इन्होने अपने शरीर पर इन दोनों जानवरों की टैटू बनाने के कुल 5,500 यूरो खर्च किये। इन्हें दुनिया ‘लेपर्ड मैन औप स्काई’ या ‘लेपर्ड मैन’ के नाम से जानती हैं.

the-worlds-10-strangest-humans-who-transformed-themselves-into-animals

लकी डायमंड रिच

लकी डायमंड रिच दुनिया के वह इंसान हैं जिनके पूरे शरीर पर टैटू हैं. उनके शरीर का कोई भी एक कोना बिना टैटू के नहीं हैं. शरीर से लेकर उनके चहरे तक पर टैटू हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी इस बात कि पुष्टि की है कि लकी डायमंड रिच के पूरे शरीर पर 100% टैटू हैं. लकी डायमंड रिच ने अपना पहला टैटू 16 साल की उम्र में बनवाया था. 28 साल की उम्र आते-आते उनके पुरे शरीर पर टैटू बन चूका था. इनका भी नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पूरे शरीर पर टैटू के लिए दर्ज़ किया गया हैं.

the-worlds-10-strangest-humans-who-transformed-themselves-into-animals

टेड रिचर्ड्स

टेड रिचर्ड्स यूके के रहने वाले हैं. इनकी उम्र अभी 56 साल हैं. टेड रिचर्ड्स को तोता बहुत पसंद था. इसलिए उन्होंने खुद तोते के जैसा बनने का सोचा। इसके लिए उन्होंने साल 1976 में अपने पूरे शरीर पर तोते के जैसा टैटू बनवा लिया। इसके साथ ही साथ टेड रिचर्ड्स ने अपने हाथों में दो चुंबक भी इम्प्लांट करवाए हैं और अपने चेहरे पर तोते के जैसे रंगबिरंगे फर लगाकर 110 अनोखे टैटू भी बनवाये हैं.

the-worlds-10-strangest-humans-who-transformed-themselves-into-animals

इतना ही नहीं इन्होने अपने चेहरे पर 50 पियर्सिंग भी कराई और अपनी जीभ भी कटवाई हैं. और अभी टेड एक ऐसे सर्जन की तलाश भी कर रहे हैं जो नाक को चोंच में बदल सकें।

रोडरिगो ब्रागा

रोडरिगो ब्रागा ब्राज़ील के रहने वाले हैं और यह पेशे से एक आर्टिस्ट भी हैं. रोडरिगो ब्रागा को कुत्ते बहुत पसंद थे. इसलिए उन्होंने कुत्ते के जैसा दिखने का सोचा। इसके लिए उन्होंने वहां के लोकल ऑथोरिटीज से इजाजत लेकर एक बीमार कुत्ते को मारकर उस कुत्ते का चेहरा अपने चेहरे पर लगवा लिया। कुत्ते का चेहरा लगने के बाद वह कुत्ते के जैसा ही दिखने लगे. जिसके बाद वह ‘डॉगमैन’ के नाम से भी जाने जाने लगे.

the-worlds-10-strangest-humans-who-transformed-themselves-into-animals

यह भी पढ़े- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े टैटू के दीवाने,ऐसी ऐसी जगह बनवाये टैटू की देखने वाले देखते ही रह गये

Leave a Comment