2022 की टॉप 10 फ़िल्में अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो जरुर देखिये

शुभ्रा गुप्ता, क्या यह नाम आपने सुना हैं या यूं कहे कि क्या आप सुभ्रा गुप्ता को जानते हैं? अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दे कि सुभ्रा गुप्ता इंडियन एक्सप्रेस की वरिष्ठ पत्रकार हैं. इसके साथ ही साथ सुभ्रा गुप्ता एक फिल्म समीक्षक भी हैं. सुभ्रा गुप्ता मनोरंजन की दुनिया में लंबे समय से काम कर रही हैं. वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तब की समीक्षा करती हैं. शुभ्रा गुप्ता की फिल्मो के ऊपर की गई समीक्षा काफी अच्छी मानी जाती हैं. आपको बता दे कि शुभ्रा गुप्ता ने हाल ही में साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची बनाई और उसे जारी किया। तो आईये जानते हैं शुभ्रा गुप्ता के अनुसार कौन-कौन सी फिल्म है इस साल की सर्वश्रेठ फिल्म।

1. ऐन एक्शन हीरो

‘ऐन एक्शन हीरो’ फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म हैं. जो अनिरुद्ध अय्यर के द्वारा डायरेक्ट की गई हैं. इस फिल्म में मेन कास्ट में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत हैं. यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज की गई थी.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

2. भेड़िया

‘भड़िया’ एक कॉमेडी हॉरर फिल्म हैं. यह फिल्म अमर कौशिक के द्वारा निर्देशित की गई हैं. इस फिल्म में मेन रोल में वरुण धवन और कृति सेनन हैं. बता दे कि यह फील नवंबर में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स-ऑफिस पर काफी हिट भी रही थी.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

3. डॉक्टर-जी

‘डॉक्टर जी’ फिल्म की बात करे तो यह एक सिंपल ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म अनुभूति कश्यप के द्वारा निर्देशित की गई हैं। इस फिल्म में मेन रोल में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह हैं. यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म का थीम एक जंगली फिल्म थीम की तरह हैं.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

4. गुडबाय

गुड बाय फिल्म की बात करें तो यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म विकास बहल के द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म में मेन रोल में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मदनान हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी। बता दे कि रश्मिका मदनान इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू की हैं।

5. मट्टो की साईकल

मट्टो की साईकल फिल्म को को एम गनी के द्वारा डायरेक्ट की गयी हैं. इस फिल्म में एक डिहरी मजदूर के कहानी को दिखाया गया हैं. प्रकाश झा इस फिल्म में मेन किरदार में हैं. यह फिल्म सितम्बर में रिलीज़ की गयी थी.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

6. डार्लिंग्स

यह फिल्म घरेलु हिंसा पर आधारित है. यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म हैं. इस फिल्म को जसमीत के रीन द्वारा निर्देशित किया गया हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा जैसे कलाकार शामिल है.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

7. गंगूबाई काठियावाड़ी

सुपरहिट गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को संजयलीला भंसाली के द्वारा निर्देशित किया गया हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट रही थी.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

8. बधाई हो

आपको कि यह फिल्म एक मध्यम उम्र के कपल के दो बच्चे होने के बावजूद फिर से माता-पिता बनने की कहानी पर आधारित हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म को अमित रविंद्र नाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया हैं.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

9. लव हॉस्टल

यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म को शंकर रमन के द्वारा निर्देशित किया गया हैं. यह फिल्म फरवरी में रिलीज़ की गई थी.

these-are-the-10-best-movies-of-this-year

यह भी पढ़े- IMDb ने जारी किया भारत के 10 सबसे लोकप्रिय सितारों की सूची! बॉलीवुड के सितारों को पछाड़ साउथ के सितारों ने किया इस लिस्ट पर अपना कब्ज़ा।