शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए इस मुस्लिम की वीडियो हुई वायरल ख़ुद को बताता हैं भोले बाबा का सबसे बड़ा भक्त

भगवान शिव की बात ही कुछ निराली है इस बात के सबूत हमेशा से हमें मिलते रहे हैं। लोग उनकी भक्ति में जब डूबते हैं तो फिर इस संसार की कोई भी माया उस व्यक्ति पर अपना असर नहीं छोड़ पाती। यही वजह है कि दुनिया भर में भोले के भक्तों की कोई कमी नहीं है।

“बढ़ रही है लोगों की श्रद्धा”

भोले बाबा से जुडी कोई ना कोई खबर हमें निरंतर प्राप्त होती रहती है जिनमें हमें यह जानने को मिलता है कि फलाना जगह से एक शिवलिंग प्रकट हुआ है। ऐसा देश के कई हिस्सों में होता रहता है और इन घटनाओं के बाद लोगों की श्रद्धा भोले बाबा में और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

“मुस्लिम भी हैं भोले के भक्त”

यही कारण हैं कि हिन्दू धर्म के अलावा दूसरे धर्मों के लोग भी कई बार भगवान शिव की भक्ति में डूबे दिखाई देते हैं। कुछ ऐसा ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर का हाल भी है। वे अक्सर इन कारणों से चर्चा में रहे हैं और आजकल फिर से चर्चा का विषय बन चुके हैं।

“जय श्री राम का भी लगा चुके हैं नारा”

मुशर्रफ पुंडीर पहले कई बार जय श्री राम का नारा लगाने और हिन्दू देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा दिखाने के कारण सुर्ख़ियों में रहे हैं। आजकल वह शिवलिंग पर जल अर्पित करने की वजह से सुर्खियों में हैं। जल अर्पित करने के अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी श्रद्धा भोले बाबा में बहुत ज्यादा है।

“ज्ञानवापी परिसर जाकर चढ़ाएंगे जल”

इसके साथ हीं उन्होंने यह दावा भी किया है कि आने वाले समय में वह वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में जाएंगे और वहां मौजूद शिवलिंग पर भी जल अर्पित कर महादेव का अभिषेक करेंगे। आपको बताते चलें कि मुशर्रफ देवबंद के बन्हेड़ा गाँव के निवासी हैं।

“सभी धर्मों का एक सा सम्मान”

भोले बाबा पर जल अर्पण करने के बाद और मंत्रों का उच्चारण करने के बाद मुशर्रफ ने यह कहा है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनके पूर्वज जो कभी हिन्दू ही थे उनके सम्मान और भारतीय संस्कृति के सम्मान में उन्होंने यह शुभ कार्य किया है।

यह भी पढ़े- क्या आपको पता है आपकी मुट्ठी में छुपी है आपकी पर्सनैलिटी? आइये जानते हैं कैसे

Leave a Comment