मोटरसाईकल आज के ज़माने में बहुत ही कॉमन चीज हैं. यह हर किसी के पास मौजूद होती। खासकर उन परिवारों के पास जो मध्यवर्गीय हैं. इन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मोटरसाईकल एक बहुत बड़ा सहारा होता हैं. लकिन अभी के टाइम पेट्रोल की बढ़ती कीमत इन मध्यमवर्गीय परिवारों का सहारा भी उनसे छीन रहा हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमत वैसे तो हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. चाहें वो मोटरसाईकल वाले हो, कार वाले हो या फिर कोई और वाहन वाले। इस परेशानी का अभी तक किसी के पास कोई हल नहीं हैं.
दो भाईयों ने बनाई मंहगी पेट्रोल से निजात दिलाने वाली बाइक
लेकिन अब मेरठ के रहने वाले दो भाईयों ने इस परेशानी का हल निकाल लिया हैं. आपको बता दे कि ये देश के युवा नवजवान हैं. इनकी उम्र महज 16 और 21 साल हैं. अक्षय और आशीष नाम के इन दो युवा नवजवान ने एक ऐसी मोटरसाईकल बनाई हैं, जो बैटरी से चलती हैं और एक बार की चार्जिंग में डेढ़ सौ किलोमीटर तक चलती हैं. एक बार में फुल बैटरी चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं. बता दे कि इसकी बैटरी सिर्फ आप 5 रूपये में चार्ज कर सकते हैं क्यूंकि इसकी पूरी बैटरी चार्ज करने में मात्र 1 यूनिट का खर्च आता हैं.
पुराने पार्ट्स इक्कठा कर बनाई बाइक
आपक बता दे कि अक्षय(16 वर्ष) पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा हैं वहीं उसका दूसरा भाई एमए की पढ़ाई कर रहा हैं. इस ई-मोटरसाईकल को बनाने में ज्यादा योगदान अक्षय का हैं क्यूंकि वह इसकी पढ़ाई कर रहा हैं और उसे टेक्निकल चीजों का नॉलेज भी हैं. इस ई-बाइक को बनाने के लिए दोनों भाईयों ने कुछ पुराने और कुछ नए पार्ट्स का इस्तेमाल किया। जिसको उन्होंने ‘तेजस’ नाम दिया हैं.
इस वजह से रखा तेजस नाम
इस नाम को देने के पीछे का कारण बताते हुए आशीष कहते हैं कि जब यह बाइक लेकर हम बहार निकलते हैं तो लोग कहते हैं कि यह राकेट और मिसाईल के जैसे दिखती हैं. इसलिए हमने इसका आम तेजस रखा.
इस मोटरसाईकल को बनाने के पीछे का कारण बताते हुए आशीष कहते हैं कि बार जब उन्होंने अपने पापा से बुलेट मोटरसाईकल की फरमाहिश की तब उनके पापा ने कहा बुलेट कौन देखता हैं आजकल। तभी उन्होंने सोचा कि कोई ऐसी बाइक बनानी चाहिए जिसको हर कोई देखे। हुए फिर उन्होंने यह बाइक बनाई।
मात्र 35 हज़ार रूपये हैं कीमत
बता दे कि इस बाइक को बनाने में लगभग 35 हज़ार रूपये की लागत आई हैं. इसमें बैक गियर भी हैं. इसको बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया गया हैं. स्पीड काम ज्यादा करने के लिए बटन भी दिया गया हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा हैं.