कभी पैसे के लिए मोहताज इन तीन दोस्तों ने मिलकर खड़ी कर दी 20 हज़ार करोड़ की कम्पनी

एक समय पर पाई पाई के लिए मोहताज तीन दोस्तों ने मिलकर एक कम्पनी बनाने का सोचा। उन लोगों का idea ये था कि आपके एक ताली (clap) बजाते ही करते ही आपके लिए वो सारी ज़रूरतें मुहैया करवा दी जाए जिनकी आपको ज़रूरत हैं।मतलब साफ सा था पब्लिक की रोज़ मर्रा की परेशनियो को कम करना पहले जिन चीजों के इए उन्हें दर बदर भटकना पड़ता था अब वो सिर्फ़ मोबाइल के एक क्लिक पर आपके पास आ जाती हैं।
हाँ जी आज हम बात कर रहे हैं 3 दोस्तों के द्वारा शुरू की गयी इस कम्पनी की जिसकी क़ीमत आज के समय में हज़ारों करोड़ रुपए कि हैं और ये भारत के सबसे सफल यूनिकॉर्न स्टार्ट उप में से एक हैं।अगर अभी तक नही समझे तो हम आपको बता देते हैं हम बात कर रहे हैं आपके दैनिक जीवन के कई सारे कार्यों को आसान बनाने वाली कम्पनी Urban clap की।जिसका नाम बदल कर बाद में Urban company कर दिया गया।

untold story of urban clap compnay

क्या काम करती हैं Urban company….?

‘घर की ‘स्वच्छता’ से लेकर ‘पर्सनल ग्रूमिंग’ तक,आपको रोज़ मर्रा के कामों के लिए किसी भी मेकेनिक की ज़रूरत हो या फिर आपको बॉडी मसाज ही करवानी हो अरबन कंपनी के पास हर समस्या का समाधान है । अब लोगों को घर के छोटे-छोटे कामों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।‘अरबन कंपनी’ ऐप पर बुकिंग करते ही और सारा काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है,वो भी बिलकुल परफेक्शन के साथ।इस समय इस कंपनी में लाख से ज्यादा professionals हैं और 30 लाख कस्टमर्स हैं। और तो और हर महीनें 10 हजार से ज्यादा लोग app से जुड़ भी रहे हैं।

कैसे हुई इस कम्पनी की शुरुआत

इस कंपनी का मुख्य उद्देश आपके रोज़ के कामों के लिए professionals से पूरा करवाना है जो आपके सिर्फ़ एक मोबाइल क्लिक मात्र से ही चंद घंटो के अंदर आपके कार्य को बेहद ही professional तरीक़े से पूरा कर जाते हैं। पर इस अरबन कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी।जब तीन दोस्तों ने मिलकर कुछ बड़ा करने की ठानी और एक ऐप लॉंच की जिसका नाम रखा गया “Urban clap” इस ऐप को तीन युवकों वरुण खेतान, अभिराज सिंह बहल और राघव चंद्रा ने शुरू करा था. पहले इस कंपनी का नाम ‘Urban clap’ था। इसके बाद जनवरी 2020 में इसका नाम बदलकर ‘Urban company’ कर दिया गया.

untold story of urban clap compnay
अपने लाँच होने के 8 साल के अंदर ही इस कम्पनी ने अपने काम से केवल भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम कमाया हैं अब ये न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यह सिंगापुर, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस हज़ारों करोड़ की कम्पनी खड़ी करने से पहले क्या करते थे तीनो दोस्त……?

इस कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी।इससे पहले वरुण और अभिराज ‘सिनेमाबॉक्स’ नाम से एक ऑन-डिमांड मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म/ऐप पर काम कर रहे थे वहीं  राघव चंद्रा ऑटो राइड शेयरिंग एप ‘बग्गी’ शुरू करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था इन तीनो दोस्तों के पुराने स्टार्टप कुछ ख़ास नही कर पाए। इसलिए तीनों ने साथ में काम करके कुछ बड़ा करने का सोचा और फिर शुरुआत हुई इस ऐप की जो की अब पूरे विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर चुकी ही और सफलता के नए आयाम रच रही हैं।
untold story of urban clap compnay

लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के साथ साथ दे रही हैं हज़ारों स्किल्ड युवाओं को रोज़गार

अरबन कंपनी न सिर्फ लोगों की जिंदगी आसान बना रही है,बल्कि बहुत से लोगों को रोजगार देने का भी काम कर रही है। न जाने कितने प्रतिभाशाली लोग घर पर बेरोजगार बैठे थे। ऐसे में अरबन कंपनी के आने से उन बेरोजगार लोगो को काम मिलने लगा, जो कि इंसान और देश दोनों के लिए ही एक अच्छा और तरक्की का संकेत है। अर्बन कम्पनी में अभी तक लाखों इंडीयन बेरोजागर को रोजागर दे चुकी हैं।
यहाँ ये भी बताते चलते हैं की अर्बन कम्पनी बहुत ही जल्दी इंडीयन शेयर मार्केट में अपना IPO भी लाने वाली हैं।