ये 4 चीजें ना कभी उधार ले और ना ही दें बरना हो जाओगे कंगाल

ये 4 चीजें करने से रूठ जातीं हैं माँ लक्ष्मी घर में आती है नकारात्मकता- Money Tips

Vaastu shastra : जीवन में एक दुसरे से लेन देन की प्रक्रिया चलती ही रहती है. यह प्रक्रिया हमारे दिनचर्या में एक साधारण बात होती है. मगर अगर वास्तु शास्त्र की माने तो हमें कभी भी इन 4 चीजों का  लेन देन करने से परहेज़ करना चाहिये क्यूँकि इन चार चीजो को उधार लेने या देने से घर में दरिद्रता छा जाती है और घर में पैसो की कमी हमेशा बनी रहती हैं. तो आइये जानते हैं की कौन सी हैं ये ऐसे 4 चीजें जिनके लेन दें से लक्ष्मी जी रूठकर चली जाती है घर में संकटों का पहाड़ टूट जाता है.

जीवन में लेन देन तो चलता ही रहता है मगर हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए की जो चीज़ का हम लेन देन कर रहे हैं वो ठीक भी है या नही. भले ही हम किसी को सामान देकर मदद कर रहे हों मगर हमें वास्तु शास्त्रों का भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि घर में सकारात्मकता और समृद्धि ही फैले ना कि संकट आये. इसलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जिसका लेन देन करने से हमें बचना चाहिए.

Pen ( कलम ) का न करें अदला बदली

हमारे पूर्वजनों के अनुसार कलम हमारी किस्मत लिखता है और हमारी किस्मत को भी बदलता है मगर हम कही ना कही इसकी अदला बदली करके भूल चूक कर देते हैं. अगर हम किसी को पेन देते हैं तो उससे वापिस भी ले लेना चाहिए. क्यूँकि ऐसा माना जाता हैं की अगर हम किसी को क़लम देकर वापस लेते है तो हमारा भाग्यफल भी दूसरों के साथ बंट जाता है, जिसका नुकसान हमको होता है. किसी व्यक्ति की बुरी किस्मत आपको मिलेगी और आपकी अच्छी किस्मत उसको मिलेगी. इसलिए कभी भी पेन का लेन देन ना करें और अगर देना भी पड़ जाये तो उससे अपनी कलम वापस माँगने में क़तई संकोच ना करें.

झाड़ू (Broom) माता लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है

झाडू के ज़रिये हम अपने घरों की और दुकानों को सफाई किया करते हैं . धार्मिक ग्रंथों की मानें तो झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक होती है. हमें झाड़ू को कभी भूल से भी किसी को उधार नही देना चाहिए. वरना आपके घर से लक्ष्मी चली जाती हैं और फिर बाद में आपके घर में संकटों का पहाड़ टूटने लड़ता है. घर में पैसे की कमी होने लगती है और घर के सदस्य भी बीमार पड़ने लगते हैं. इसलिए चाहें आपका कोई प्रिये ही झाडू क्यों न मांगे उसको कभी भी आप झाड़ू मत दो.

कभी भी न करें नमक (Salt)  का लेन देन

वास्तु शास्त्रों के मुताबिक चन्द्रमा और शुक्र ग्रह का सम्बन्ध नमक (Salt) से होता है. ये मान्यता है की नमक का लेन देन करने से चन्द्रमा और शुक्र ग्रह दोनों ही कमज़ोर होने लगते हैं और परिवार में दरिद्रता आvastu-tips-to-please-maa-lakshmiने लगती है और आर्थिक संकटों का अम्बार छाने लगता है. परिवार में लोग एक-एक पैसे के लिए भी परेशान होने लगते हैं इसलिए कभी भी नमक को फ्री में और उधार दोनों ही नही देना चाहिए.

घड़ी की भी न करें लेन देन

वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घड़ी से हमारा अच्छा बुरा समय जुड़ा हुआ होता है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक घड़ी चाहें हाथ में पहनी हो या दीवार पर टंगी हो उसका कभी भी लेन देन करना शुभ नही माना जाता है. अगर आप किसी को घड़ी देते हो तो आपका भाग्य भी बंट जाता है और अगर आप किसी से घड़ी लेते हो तो आप भी दुसरे के भाग्य के सहभागी बन जाते हो . इसलिए हमारे घर में हमारे बड़े हमको यही सिखाते हैं की कभी भी घड़ी का लेन देन नहीं करना चाहिए.

ज़रूर पढ़िए :- मनी प्लांट में बांधे ये 1 चीज बरसेगा इतना पैसा की संभलना हो जायेगा मुश्किल

Leave a Comment