चोकीदार एक ऐसा व्यक्ति होता हैं जिसके भरोसे हम चैन की नींद सो पाते हैं. लेकिन क्या हो जब यही चोकीदार हमारी नींद उड़ा दे. जी हाँ एक ऐसा ही मामला आया हैं उत्तर-प्रदेश के शहर कानपूर से. जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. तो आइये देखते हैं इस वायरल वीडियो में चौकीदार की चौकीदारी को.
चौकीदार ने ही की चोरी
आपको बता दे कि तेजी से वायरल होते इस वीडियो में दिखता हैं कि रोड के किनारे छज्जे के नीचे एक युवक सो रहा होता हैं. तभी एक पुलिस वाला आता है और चुपके से उस युवक का मोबाइल फ़ोन निकल कर अपने पास रख लेता हैं. और फिर वह से नौ-दो ग्यारह हो जाता हैं. युवक का फ़ोन चोरी करने बाद पुलिस वाले को लगता हैं कि उसकी इस हाथ की सफाई को किसी ने नहीं पकड़ा। लेकिन यह उस पुलिस वाले की ग़लतफैमी थी, क्यूंकि उसकी चोरी को वह लगे सीसीटीवी ने पकड़ लिया था. पुलिस वाले की चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी थी. अब यही रिकॉर्ड हुआ वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
आइये जानते हैं पुरे मामले को विस्तार से-
आपको बता दे कि यह घटना कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का हैं. और जिस व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन पुलिस वाले ने चोरी किया उस व्यक्ति का नाम नितिन सिंह हैं. घटना की रात नितिन अपने दुकान के बहार सो रहा था. तभी वहाँ पर महाराजपुर थाने का एक सिपाही प्रिगेश सिंह आता है जिसकी ड्यूटी उस रात वहां गश्ती करने के लिए लगी हुई थी. सिपाही प्रिगेश सिंह नितिन को सोता देख उसका मोबाइल उसकी जेब से निकल लेता हैं. जिसके बाद यह बारदात वह लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती हैं.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पुलिसवालों की चोरी
बता दे कि सारी घटना से अनजान नितिन नाम के उस युवक के पुलिस थाने में अपनी मोबाइल चोरी होने के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज़ करवाई। कंप्लेन दर्ज़ होने के बाद जब छानबीन में सीसीटीवी को चेक किया गया, तब जाके सिपाही की चोरी पकड़ी गई. अब सिपाही के मोबाइल चोरी का यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
यूपी के कानपुर में पुलिसवालों ने सोते हुए आदमी का मोबाइल चोरी कर लिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया. #UttarPradesh #Kanpur #UPPolice #shorts #Viral pic.twitter.com/YAo0OVYrQ8
— The Lallantop (@TheLallantop) October 9, 2022
सिपाही के साथ होमगॉर्ड भी था शामिल
आपको बता दे कि जब यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तब जाकें पुलिस के उच्चाधिकारीयों ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया। हालाँकि यह वारदात सिपाही प्रिगेश सिंह ने अकेले नहीं किया था. सिपाही प्रिगेश सिंह के साथ होमगार्ड लायक सिंह भी इस चोरी की घटना में उसके साथ था. होमगार्ड लायक सिंह की भी ड्यूटी उस रात वही लगी थी. बता दे कि पुलिस के उच्चाधिकारीयों का कहना है कि लायक सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारीयों को पुलिस ने पत्र लिखा हैं.