भारत के इस व्यक्ति के पास है पूरी दुनिया की सबसे महँगी कार क़ीमत जानकर नहीं आयेगा यक़ीन

क्या आप जानते हैं दोस्तों दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया के सबसे महंगी कार के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे महंगी कार की क्या क्या खासियत है। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार और उसकी खासियत के बारे में।

दुनिया की सबसे महंगी कार है मैकलेरन 765LT स्पाइडर

आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं। हाथी की दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक इस कार का नाम मैकलेरन 765LT स्पाइडर (McLaren 765LT spider) है। आपको बता देगी सबसे महंगी कारों में से एक यह कार भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध है।

what-is-the-specialty-of-the-worlds-most-expensive-car-mclaren-765lt-spider

12 करोड़ की है यह McLaren 765LT spider कार

आपको बता दें कि हाल ही में इस महंगी कार को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नसीर खान ने खरीदा है। नसीर खान भारत के पहले व्यक्ति बन गया है जो इस लग्जरी और सबसे महंगी कार को खरीदा है। आपको बता दे कि मैकलेरन के इस कार की कीमत तकरीबन 12 करोड़ रूपये है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASEER KHAN (@naseer_khan0054)

हैदराबाद के बिजनेसमैन ने खरीदी है यह कार

हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान ने इस कार को खरीदने के बाद इसकी तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की। अपनी इस कार की तस्वीरें अपलोड करते हुए नसीर खान ने कैप्शन में लिखा, “वेलकम होम McLaren 765LT spider।” नसीर खान के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस महीने कार के तस्वीर शेयर करते हैं यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

आपको बता दे कि हर तरफ अब इसी कार की चर्चा हो रही है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 12 करोड़ की इस कार में क्या खासियत है इसके फीचर्स क्या-क्या है।

भारत में सिर्फ 765 यूनिट बेची जाएगी

बता दे कि McLaren 765LT spider कार की सबसे खास बात यह है कि भारतीय बाजार में इसकी सिर्फ 765 यूनिट ही भेजी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता देगी यह कार मैकलेरन की सबसे तेज कन्वटिरवल में से एक है। इस कार को एक्सट्रीम एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASEER KHAN (@naseer_khan0054)

330k/h की टॉप स्पीड है इस कार में

बता दे कि इस कार्य में ऑटोमेटिक डोर भी है जो ऊपर की तरफ खुलते हैं। इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज V8 पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस कार में दिया गया इंजन 765ps का मैकेनिजम पावर और 800nm का पिक टॉर्च जैनरेट करता है। इस कार को 7-speed सीक्वेंशियल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार का इंजन सारा पावर पीछे के पहियों भेजता है। इस कार की स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर पर आवर है।

यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के जैसे उनके बेटे भी अब करेंगे छक्कों की बारिश! भारत के इस टीम में हुआ आर्यवीर का सिलेक्शन।