कई किलोमीटर दूर खाना डिलीवर करने पहुंचे डिलीवरी बॉय के जज्बे को देखकर कस्टमर ने गिफ्ट करदी महंगी बाइक…

अक्सर हम घर पर ही बैठे बैठे खाना ऑर्डर करते हैं और और वह चंद ही मिनटों में या कुछ समय में ही हमारे पास आ जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे कितनी मेहनत और कितनी लगन की जरूरत होती है जी हां इसके पीछे डिलीवरी बॉयस की मेहनत होती है जो रात दिन एक कर के हम तक खाना पहुंचाते हैं।

हमें सिर्फ एक फोन कॉल और पैसा ही देना होता है और उसके बाद हमें वह सब कुछ मिलता है जिसके लिए हम आर्डर करते हैं लेकिन इसके पीछे उन डिलीवरी बॉयस की खूब सारी मेहनत होती है आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय की लगन और मेहनत को देखकर एक कस्टमर ने उसे बाइक गिफ्ट कर दी जी हां यह सच है आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

9 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर खाना किया डिलीवर

ऐसे ही एक जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने अपने कस्टमर को खाने का आर्डर पहुंचाने के लिए करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाई 9 किलोमीटर का अंतर केवल 20 मिनट में पार करके जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय अकील अहमद ने कस्टमर को खाना पहुंचाया जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से कस्टमर भी इतना प्रभावित हुआ कि उसने उस डिलीवरी ब्वॉय को एक बाइक गिफ्ट कर दी।

ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए किया था खाना ऑर्डर

दरअसल हैदराबाद के रहने वाले रोबिन मुकेश ने जोमैटो की ऑनलाइन एप्लीकेशन से अपने लिए खाना ऑर्डर किया था जिस होटल से उन्होंने खाना ऑर्डर किया था वहां से उनके घर 9 किलोमीटर दूर है जोमैटो का जो डिलीवरी ब्वॉय जॉब इन मुकेश का आर्डर पहुंचाने वाला था वो साइकिल से ही डिलीवरी करता था परंतु 9 किलोमीटर का अंतर अकील अहमद के नाम के डिलीवरी ब्वॉय ने केवल 20 मिनट में पार कर दिया।

कर दी डिटेल अपलोड

रोबिन मुकेश के घर खाना लेकर पहुंचने पर रॉबिन ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह साइकिल से ही फूड डिलीवरी का काम करता है रॉबिन ने उसको उसकी मेहनत पर एक बाइक गिफ्ट कर दी और उसके लिए फंड इकट्ठा करने की भी गुजारिश की रॉबिन मुकेश ने उस डिलीवरी ब्वॉय की फोटो अपलोड की और उसके नीचे उसकी डिटेल भी लिख दी 10 घंटे के अंदर ही करीब ₹60000 लोगों ने उस डिलीवरी ब्वॉय की मदद के लिए भेज दिए लोगों की मदद के द्वारा काफी सारे रुपए इकट्ठा हो गए जिसके बाद उसको बाइक दिला दी गई।