ये है हॉलीवुड की 10 सबसे बेहतरीन वेब सीरीज जिसने जमकर लुटा भारतीय दर्शकों का प्यार! जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शुमार।

हॉलीवुड मूवी या वेब सीरीज का क्रेज इन दिनों भारत में कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा हैं. भारत के लोग हॉलीवुड मूवी का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज तो ऐसी हैं जिन्होंने भारत में खूब सुर्खिया बटोरी। भारत के दर्शक इन वेब सीरीज के हर एक सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. जब यह वेब सीरीज भारत के सिनेमा घरों में रिलीज़ होती हैं तो दर्शकों की भीड़ देखने वाली होती हैं. आह हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी 10 हॉलीवुड वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको भारत के दर्शकों ने काफी पसंद किया और इन सीरीज को खूब सराहा। आईये जानते हैं कौन-कौन से हैं ये वेब सीरीज।

गेम ऑफ़ थ्रोन्स

भारत में हॉलीवुड वेब सीरीज में से पसंद की जाने वाली एक सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स भी हैं. भारत में इस सीरीज को काफी ज्यादा पसंद की गई थी. यह वेब सीरीज ‘अ सॉन्ग ऑफ़ आइस एंड फायर’ की स्टोरी पर आधारित हैं. गेम ऑफ़ थ्रोन्स के कुल 8 सीजन हैं. इस वेब सीरीज को 59 प्राइम टाइम एम्मी पुरस्कार भी मिल चूका हैं.

मनी हाईस्ट

मनी हाईस्ट स्पेनिश क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं. इस वेब सीरीज के 5 सीजन हैं. यह वेब सीरीज बैंक रॉबरी पर आधारित हैं. मनी हाईस्ट को भी भारत के दर्शकों का खूब प्यार मिला।

स्ट्रैजर थिंग्स

यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इसके 4 सीजन आये थे. जो भारतीय दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आया था. स्ट्रैजर थिंग्स में एक लड़के की कहानी को दिखाया गया हैं जो अचानक से गायब हो जाता है.

क्राउन

क्राउन को अभी तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सभी वेब सीरीज में से सबसे बेस्ट माना गया हैं. यह वेब सीरीज ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित हैं. क्राउन को भी भारतीय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.

द फ्लैश

इस वेब सीरीज के 8 सीजन आये हैं. इस वेब सीरीज में आपको सुपर हीरोज और उनकी अलग-अलग शक्तियां देखने को मिलेंगे। द फ्लैश को भी भारत के दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया गया था.

स्क्विड गेम

बता दे कि स्क्विड गेम वेब सीरीज की एक ही सीजन आई. लेकिन स्क्विड गेम के एक ही सीजन ने पूरे ओटीटी में तहलका मचा दिया था. आपको बता दे कि यह वेब सीरीज साउथ कोरिया की हैं. स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक हैं. इस वेब सीरीज को भारतीय दर्शकों ने दिल से प्यार दिया था.

द ओरिजिनल्स

द ओरिजिनल्स वेब सीरीज में वैम्पायर की कहानी पर आधारित हैं. द ओरिजिनल्स के 5 सीजन हैं. यह वेब सीरीज ऐसी हैं कि आप इसके एक सीजन को देखने बाद खुद को दूसरा सीजन देखने से रोक नहीं पाएंगे। इसे भी दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला।

द लास्ट किंगडम

द लास्ट किंगडम के 5 सीजन हैं. यह भी एक एतिहासिक कहानी पर आधारित हैं. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं. द लास्ट किंगडम भी नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक हैं. द लास्ट किंगडम को भी भारतीय दर्शकों से बहुत प्यार मिला।

10-hollywood-web-series-which-were-highly-appreciated-by-the-indian-audience

लूसिफर

आपको बता दे कि लूसिफर को भारतीय दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. यह वेब सीरीज इतनी दमदार है कि इसके सारे सीजन को भारतीय दर्शकों ने बैक टू बैक देखा हैं. बता दे कि इस वेब सीरीज के कुल 6 सीजन हैं.

10-hollywood-web-series-which-were-highly-appreciated-by-the-indian-audience

वाइकिंग

वाइकिंग भी नेटफिल्क्स की मज़ेदार और दमदार वेब सीरीज में से एक हैं. वाइकिंग के कुल 6 सीजन हैं. वाइकिंग की कहानी रहस्यमयी दुनिया पर आधारित हैं। इस वेब सीरीज को भारत में खूब प्यार मिला और खूब सराहा भी गया.

यह भी पढ़े- अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर उर्फी ने खड़ी कर ली हैं इतने करोड़ की संपत्ति

Leave a Comment