एक आदमी ऐसा भी: 3 खूबसूरत पत्नियों के होने के बाबजूद भी चौथी लड़की से शादी करना चाहता है ये शख्स और उसकी 3 पत्नियों को भी कोई ऐतराज नहीं हैं जबकि वो तीनों खुद इस शख्स की मदद कर रही हैं पत्नियां खुद अपने पति के लिए चौथी पत्नी की तलाश में हैं लड़की मिलना थोड़ा मुश्किल सा हो गया हैं पत्नियों के लिए क्योंकि लड़के की शर्त हैं की लड़की का नाम s से ही होना चाहिए अब ऐसे में पत्नियां पूरी कोशिस में लगी हैं
रिपोर्ट के मुताबिक ये पाकिस्तानि शख्स सियालकोट का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अदनान की पहली शादी मात्र 16 साल की उम्र में पढ़ाई करने के दौरान हो गई थी। जब उसकी उम्र 20 साल हुई तो उसकी दूसरी बार शादी हुई। अभी पिछले साल ही अदनान ने तीसरी बार निकाह किया था। अभी 22 साल के अदनान ने कहा हैं कि जो भी मेरी चौथी पत्नी बनेगी उससे पहले उसे मुलाकात करनी होगी
अदनान ने कहा कि चौथी पत्नी का नाम भी अन्य पत्नियों शुंबल, शुबाना और शाहिदा के नाम की तरह से ही S से होना चाहिए। अदनान के तीन पत्नियों से 5 बच्चे हैं। तीन बच्चे पहली पत्नी सुंबल और दो बच्चे शुबाना के साथ हैं। शुबाना के दो बच्चों में से एक को शाहिदा ने गोद ले लिया है। पाकिस्तानी अखबार डेली पाकिस्तान को दिए साक्षात्कार में अदनान ने बताया वो कैसे अपनी तीन पत्नियों का खर्च उठाता है
अदनान के हर में कुल 6 कमरे हैं जिसमे वो रहता है उसने खुलासा किया कि उसकी तीनों ही पत्नियां एक-दूसरे से मिलजुलकर रहती हैं। वे बारी-बारी से मेरा ख्याल रखती हैं। एक पत्नी खाना बनाती है और दूसरी बीबी कपड़े साफ करती है और तीसरी बीबी जूते पॉलिश करती है। उसने बताया कि हर महीने उसके एक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च हो जाते हैं। हालांकि अदनान को इस खर्च की फिक्र नहीं है। अदनान अपनी पहली पत्नी को बहुत मानता है उसका कहना है जब उसने पहली शादी की थी तभी से किस्मत उसकी चमक गई है