क्या आपको पता है आपकी मुट्ठी में छुपी है आपकी पर्सनैलिटी? आइये जानते हैं कैसे

इंसान की पर्सनैलिटी उसके बारे में बहुत कुछ बताती है. अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और किसी बड़ी पोस्ट पर भी जॉब नहीं करते. लेकिन आपकी पर्सनालिटी ऐसी है कि लोग आपकी तारीफ करते हैं, तो समझ लीजिए आप बहुत ही लकी हैं. इंसान की पर्सनैलिटी में उसका लुक, उठने बैठने का तरीका, चाल ढाल और बोलने का तरीका अलग हो सकता है. यूपीएससी जैसी परीक्षा के इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट होता है. इंटरव्यू लेने वाला आपके बोलने के तरीके, बैठने के तरीके के साथ आपके मुट्ठी के खुले और बंद होने के तरीके पर भी ध्यान देते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. इंसान की मुट्ठी में उसकी पर्सनैलिटी छुपी होती है.

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है की इंटरव्यू देते समय इंसान की मुट्ठी बंद रहती है. क्या आप भी किसी से बात करते हुए अपनी उंगलियों को मुट्ठी में दबा लेते हैं. हर इंसान के मुट्ठी बंद करने का अलग अलग तरीका होता है. आपके मुट्ठी बंद करने का तरीका आपके व्यक्तित्व के लक्षणों को दर्शाता है. मुट्ठी बंद करने के 3 तरीके होते हैं जिससे इंसान की पर्सनैलिटी का पता चलता है. आइए जानते हैं किस तरीके से मुट्ठी बंद करने से कैसी पर्सनैलिटी होती है.

जब अंगूठा मुट्ठी के ऊपर रहे

अगर आप का अंगूठा मुट्ठी के ऊपर होता है तो इसका मतलब होता है आप जन्मजात लीडर हैं. जो लोग इस तरह से मुट्ठी बंद करते हैं उनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है और वह बुद्धिमान होते हैं. मुट्ठी के ऊपर अंगूठा रखने वाले लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्र रहते हैं. ऐसे लोग दूसरों को मार्गदर्शन देने में अच्छे होते हैं. ऐसे लोग स्वभाव से दयालु होते हैं. इस तरह के लोग बुद्धिमानी और शांति से निर्णय लेते हैं.

जब अंगूठा सभी अंगुलियों के ऊपर हो

अगर आप अपनी उंगलियों के ऊपर अंगूठे को रख कर मुट्ठी बांधते हैं तो आप रचनात्मक व्यक्ति हैं. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है. यह लोग ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं. दूसरे लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास भरपूर होता है.

जब अंगुलियों से दबा हो अंगूठा

अगर आप अपने सभी उंगलियों के अंदर अंगूठा दबाकर मुट्ठी बांधते हैं तो आप अंतर्मुखी व्यक्ति हैं. ऐसे लोग अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखते हैं और साथ ही बहुत रचनात्मक होते हैं. इस तरह के लोगों के विचार काफी अलग होते हैं. इस तरह के लोग अपने परिवार, काम और दोस्तों के प्रति काफी भावुक होते हैं. इनको वो लोग पसंद नहीं होते जो बहुत तेज बोलते हैं.

यह भी पढ़े- चाहे कुछ भी हो जाये पर किन्नरों को कभी भी ना करें इन चीजों का दान, कंगाली आने में नहीं लगेगी देर

Leave a Comment