भूलकर भी न दें किन्नरों को ये 5 चीज़ों, माता लक्ष्मी रूठकर चली जाती है, घर में कंगाली छा जाती है (Dont donate these 5 things to kinnars)
हमारे भारत देश में किन्नरों को दान पुण्य देने की संस्कृति चलती आ रही है. हम अपने मन और श्रद्धा से किन्नरों को दान देते हैं और उनसे दुआएं लेते हैं। मगर धर्म शास्त्रों में कहा गया है की कुछ चीज़ें किन्नरों को दान में देना अशुभ माना जाता है. हमें भूलकर भी इन 5 चीज़ों का दान नहीं करना चाहिए वरना घर में कंगाली छा जाती है. आइये जानते हैं कौन-कौन सी वो 5 चीज़ें .
किन्नरों को दान देना बहुत पुण्य का कर्म माना जाता है, किन्नरों का आशीर्वाद घर में सुख समृद्धि और शांति लाता है. सनातन धर्म में कोई भी कर्म बिना दान के पूरा नहीं होता है. हमारे बुज़ुर्गों का मानना है की किन्नरों को दान पुण्य करने से घर से बालाएं दूर होती हैं और कोई नकारात्मकता भी नहीं आती मगर हमें दान करते वक़्त कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए और किन्नरों के साथ इन चीज़ों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. वरना माँ लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं और घर में पैसे की कमी हो जाती है.
किन्नरों को भूलकर भी न दें पुराने कपड़े
किन्नर ज़्यादातर आपके घर तभी आते है जब आपके घर में कोई ख़ुशी की लहर छाई हो. जैसे कि आपके परिवार में शादी हो तो किन्नर नाच गाना करने और नेक मांगने ज़रूर आते हैं या फिर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ हो तब गाना गाने आते हैं. हम ज़्यादातर किन्नरों को दान में पैसे देते हैं और अपने पुराने कपड़े भी दान में देते हैं. पुराने कपड़े दान में देने से घर में मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है और घर में पैसे की कमी हो जाती। इसलिए हमेशा किन्नरों को नए कपड़े ही दान करें।
किन्नरों को तेल दान में नहीं देना चाहिए
तेल को हम खाना बनाने, सर पर लगाने, और शरीर पर लगाते वक़्त उपयोग करते हैं. और हर किसी के घर में तेल का होना आम बात होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रसोईघर के तेल को कभी भी किन्नरों को दान में नहीं देना चाहिए. बुज़ुर्गों का मानाना है की तेल दान करने से परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट जाता है और घर में सारा सुख वैभव ख़त्म हो जाता है.
न करें स्टील के सामान का लेनदेन
किन्नर हमेशा शुभ मौके पर आपके घर नेक मॉँगने आते हैं और अपनी दुआओं से दूसरों के घर को सुख व समृद्ध बनाते हैं. मगर ख़ुशी के मौकों पर हमें किन्नरों को स्टील का सामान देने से परहेज करना चाहिए. माना जाता है की ऐसा करने से घर की शांति भंग हो जाती है परिवार के लोग मानसिक अशांति का सामना करते हैं और घर मे अशांति पैदा होने लगती है, परिवार के लोगों में कलेश की स्तिथि तक बन जाती है. लाइलाज बीमारियां भी घर में आने लगती हैं.
प्लस्टिक का सामान दान करने से बचें
धार्मिक क्षेत्रों के अनुसार किन्नर जब भी ख़ुशी के मौके पर बधाई देने आते है तो उन्हें कभी भी प्लास्टिक का सामान दान में देना उचित नहीं माना जाता है अगर हम प्लास्टिक का सामान दान में देने की भूल करते है तो परिवार जनों की तरक्की में बांधा आती है और साथ ही में आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है.
किन्नरों को झाड़ू का दान देने से बचे…
हिंदू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता हैं जहाँ पर माँ लक्ष्मी का वास होता हैं वहाँ पर धन तथा वैभव की कभी कोई कमी नहीं होती. झाड़ू को माँ लक्ष्मी को प्रिय वस्तुओं में से एक माना जाता हैं. झाड़ू का दान करने से या घर में गंदगी रखना माँ लक्ष्मी को रुष्ठ करने के तुल्य माना गया हैं. इसी बजह से ऐसा माना जाता हैं की अपने घर की झाड़ू कभी किसी को नहीं देनी चाहिये अगर आपको किसी को झाड़ू देनी ही हैं तो बेहतर हैं आप उसे झाड़ू लेने के पैसे दे दें और वह स्वयं ही दुकान से जाकर उसे ख़रीद ले.