हरियाणा के कैथल में स्थित बूढ़ा खेड़ा गांव के एक व्यक्ति को उसके बुल ने काफी लोकप्रिय किया था। इस बुल का नाम सुल्तान था। मगर दुर्भाग्य से इस साल सुल्तान की मृत्यु हो गई। मगर इस बुल के मालिक को अब किसी और वजह से लोकप्रियता मिल रही है। आपको बता दे की उसकी भैंस रेशमा ने 33.8 लीटर दूध देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। रेशमा मुर्राह नस्ल से आती है। रेशमा ने 33.8 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही रेशमा देश की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गयी है।
आपको बता दे की जब रेशमा ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया तब उसने लगभग 18-19 लीटर दूध दिया था। मगर दूसरी बार जब वह माँ बानी तो यह आकड़ा बढ़कर 30 लीटर का हो गया। वहीं तीसरी बार में रेशमा ने 33.8 लीटर दूध देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
NDDB के द्वारा मिला सर्टिफिकेट
आपको बता दे की डॉक्टरों की एक टीम ने रेशमा का दूध निकलवाया। उस समय रेशमा का 33.8 लीटर दूध निकला गया। इसके बाद ही नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से रेशमा को सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस का सर्टिफिकेट दिया गया। वह अब देश की सबसे ज़्यदा दूध देने वाली भैंस बन चुकी है। इतना ही नहीं रेशमा के दूध में स्थित फैट की भी जांच की गयी। जिसमे उसके दूध के फैट की गुणवत्ता 10 में से 9.31 निकली।
डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से भी मिला है इनाम
आपको बता दे की रेशमा एक बार में बहुत सारा दूध देती है। इस वजह से उसके दूध को दो लोगो की मदद से निकला जाता है। इतना ही नहीं रेशमा ने खूब दूध देकर ढेरों इनाम अपने नाम किए है। डेरी फार्मिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए पशु मेले में भी रेशमा ने 31.21 लीटर दूध देकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया था। इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे अवसर पर उसने कई इनाम जीते है।
रेशमा के मालिक ने कही यह बातें
रेशमा के मालिक नरेश और राजेश ने कहा की सुल्तान बुल ने हमे पुरे देश में पहचान दिलाई। उसकी कमी तो हमेशा खलेगी। सुल्तान हमारे बेटे जैसा था। मगर रेशमा ने भी काफी नाम कमाया है। उसने सबसे ज्यादा दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया है।