नोएडा की एक सोसाइटी के लिफ्ट में 11 साल के माशूम के साथ घटी ऐसी घटना की जानकर आपका भी दिल दहल उठेगा!

ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में एक 11 साल के माशूम बच्चे के साथ दिल दहला देने वाली घटना घटी. आपको बता दे कि इस सोसाइटी के एक लिफ्ट में 11 साल का एक माशूम बच्चा फँस गया. लिफ्ट में फसने के बाद वह बच्चा डर गया और बहार निकलने के लिए बार-बार लिफ्ट के अलार्म की बटन को दबाने लगा. लेकिन उसे कही से भी कोई मदद नहीं मिली। बच्चा लिफ्ट में बहुत देर तक फँसा रहा. उसने निकलने के लिए जी जान लगा दी पर ना कोई उसकी मदद के लिए आया और ना ही वह माशूम खुद अपनी मदद कर सका.

बार-बार अलार्म बटन दबाने के बाद भी कोई नहीं आता मदद के लिए

जब बच्चे की माँ ने बहुत देर तक अपने बच्चे को नहीं देखा तब वह उसे ढूढ़ने लगी. फिर सीसीटीवी की मदद से पता चला की बच्चा लिफ्ट में फंसा हुआ हैं. सीसीटीवी में दिखता है कि बच्चा निकलने की कोशिश करता हुआ थककर लिफ्ट में ही बैठ जाता हैं. उसकी लिफ्ट से निकलने की जद्दो-जहत देखकर उसकी माँ मंजू सिंह भी सहर उठती हैं. उनके आँखों से आँसू छलक उठते हैं.

11-years-old-child-stuck-in-lift

बता दे की बच्चा 50 मिनट तक लिफ्ट में फँसा रहता हैं. उसके बाद उसे लिफ्ट से निकला जाता हैं. इसके बाद पुलिस इस घटना में हस्तकक्षेप करती हैं. पुलिस की जाँच में पता चलता हैं कि बच्चा रात 10.43 पर लिफ्ट में फँसा और 11.32 में उसे वहां से निकला गया था.

मेंटेनेंस टीम ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से किया मना

बच्चे की माँ ने बताया की जब बच्चा लिफ्ट में फँसा था तब मेंटेनेंस टीम ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई थी. जब पुलिस ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया तब जाके सीसीटीवी फुटेज देखने को मिली।

11-years-old-child-stuck-in-lift

जांच से पता चला की लिफ्ट झटके से रुक गयी थी. इस घटना से बच्चे को गहरा सदमा लगा हैं. वह बहार निकलने के बाद भी दर रहा है और किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहा हैं. लिफ्ट से निकलने के बाद बच्चा अपने परिवार को बताता है की वह सोचा रहा था कि वह लिफ्ट से निकल भी पायेगा या नहीं।

मनोवैज्ञानिक जांच होगी बच्चे की

बच्चे की माँ ने बताया की बच्चा काफी डरा हुआ हैं. वह अब अपने बच्चे को मनोवैज्ञानिक से दिखाना चाहती है इसके लिए उन्होंने मेंटनेंस टीम से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी थी लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था।

11-years-old-child-stuck-in-lift

आपको बता दे कि बच्चा 6 वीं कक्षा का छात्र हैं. वह डर से अपने स्कूल भी नहीं जा रहा हैं. पुलिस के हस्तकक्षेप के बाद अब सीसीटीवी फुटेज मिली है. अब बच्चे की कॉउन्सिलिंग कराई जाएगी।

पुलिस कंप्लेन के बाद दिखाया गया सीसीटीवी फुटेज

इस घटना के बाद बच्चे की माँ ने सोसाइटी वालों के साथ मिलकर बिल्डर के खिलाफ बिसरख कोतवाली थाने में जाकर कंप्लेन दर्ज़ करवाई हैं. उन्होंने आरोप लगाया की मेनटेंस टीम की लापरवाही, आयोग्य सुरक्षाकर्मियों, लिफ्ट मेन्टेन्स नहीं होने के कारण यह घटना हुई. इस कंप्लेन के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही की.

यह भी पढ़े- ‘ओल्ड मॉन्क’ रम को प्रसिद्ध करने वाले ‘बूढ़े साधु’ की कहानी! ऐसे बनाया ओल्ड मॉन्क रम को भारत का ‘नेशनल ड्रिंक’.

Leave a Comment