बेल्जियम की गोरी मेम का आया भारत के ऑटो ड्राइवर पर दिल ,भारत आकर हिन्दू रीती-रिवाज से रचाई शादी

लोग सच ही कहते है प्यार में बहुत ताकत होती है। प्यार न तो मजहब देखता है और न ही सरहद। आज हम आपको दो प्यार करने वालों की एक ऐसी ही दिलचस्प स्टोरी बताने जा रहे हैं। यह कहानी है बेल्जियम की केमिली की जिसका दिल एक भारतीय ऑटो ड्राइवर पर आ गया। बता दे की इस ऑटो ड्राइवर का नाम अनंतराजू है। कर्नाटक के अनंतरजु और बेल्जियम की केमिली की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है। आपको बता दे की केमिली ने भारत आ कर अनंतरजु से हिन्दू रीती-रिवाज के अनुसार शादी की।

30 साल के अनंतरजु और 27 साल की केमिली की लव स्टोरी वाकई काफी दिलचस्प है। केमिली और अनंतरजु को एक दूसरे से प्यार हो गया। और केमिली अपना देश छोड़कर भारत आ गई। यहाँ पर केमिली और अनंतरजु ने हिन्दू रीती-रिवाज से शादी कर ली। हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में दोनों की शादी संपन्न हुई।

belgiums-kemeli-fell-in-love-with-indias-auto-driver

केमिली और अनंतरजु की अनोखी लव स्टोरी

आपको बता दे की केमिली कर्नाटक के अनंतरजु से साल 2019 में पहली बार मिली थी। केमिली अपने परिवार वालों के साथ हम्पी घूमने आई थी। इस समय अनंतरजु ने केमिली और उनके परिवार वालों को गाइड किया था। इतना ही नहीं अनंतरजु ने उनके रहने की भी व्यवस्था करवाई थी। केमिली,अनंतरजु के मेहमान नवाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी। अपने देश लौटने के बाद केमिली और अनंतरजु एक दूसरे के संग सोशल मीडिया के जरिए बात करते थे।

belgiums-kemeli-fell-in-love-with-indias-auto-driver

अंत में वह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। मगर कोरोना महामारी की वजह से वह दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। लॉकडाउन हटने के बाद उन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में अपने परिवार वालों को बताया। उनके परिवार वालों को उनके रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी। इसके बाद केमिली भारत आई और दोनों ने हिन्दू रीती रिवाज से शादी रचा ली।

अनंतरजु ने बताई अपनी कहानी

अनंतरजु ने बताया की केमिली और उसका परिवार साल 2019 में हम्पी घूमने आया था। चुकी वह यहाँ पहली बार आए थे इस वजह से अपने रहने और खाने के बारे में सोचकर परेशान थे। मैंने उनके रहने का अच्छा इंतजाम करवाया। केमिली का परिवार इस इंतजाम से काफी खुश और संतुष्ट थे। उन्होंने वादा किया था की वह फिर से हम्पी घूमने आएंगे। इस बिच मैं और केमिली सोशल मीडिया पर बात करने लगे। कुछ समय के बाद हमे एक दूसरे से प्यार हो गया। हमने पिछले साल ही शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना के चलते शादी में थोड़ी देरी हुई।

belgiums-kemeli-fell-in-love-with-indias-auto-driver

हालांकि, अब हम दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है। हमारी शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई है। शादी में केमिली के लगभग 40 रिश्तेदार और दोस्त हम्पी आए थे। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत खुशी का पल था। मेरी शादी ने यह बात साबित कर दी है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। वहीं, केमिली का कहना हैं कि बेल्जियम से वापस आना और अनंतराजू से शादी करना एक बहुत अच्छा अहसास है। मैं अनंतरजु से बहुत प्यार करती हूं।

यह भी पढ़े : तिहाड़ जेल में बंद ‘आप’ के नेता सत्येंद्र जैन जेल के अंदर ले रहे हैं VVIP ट्रीटमेंट ! देखिए वायरल वीडियो।