खान सर को कौन नहीं जानता हैं. अपने पढ़ाने के स्टाइल से वो दुनिया भर में मशहूर हैं. हर कोई उनके पढ़ाने के स्टाइल का दीवाना हैं. खान सर किसी भी जटिल टॉपिक को बड़ी ही आसानी से समझा देते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े कर कोई उनके वीडियोज को बड़े ही चाव से देखता हैं. खान सर के यूट्यूब पर 18.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके द्वारा डाला गया कोई भी वीडियो चंद मिनटों में जमकर वायरल हो जाता हैं. देश से लेकर विदेशों तक के लोग बड़े ही चाव से उनके वीडियो देखते हैं. लोह खान सर को बहुत ही इज़्ज़त सम्मान और प्यार देते हैं.
क्यों की जा रही हैं खान सर को जेल पहुंचने की मांग?
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खान सर को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं. वह कुछ ना कुछ चीजें खान सर से संबंधित ऐसी निकल ही लेते हैं. जिनसे उन्हें खान सर को घेरने का मौका मिले। ये लोग अकसर किसी ना किसी चीज को लेकर खान सर को जमकर ट्रोल करते हैं. अब एक बार फिर से इन लोगों ने खान सर को अपने निशाने पर लिया हैं. आपको बता दे कि हाल ही में खान सर को सोशल मिडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. इतना ही नहीं लोग खान सर को गिरफ्तार करने की मांग तक कर रहे हैं. आईये जानते हैं क्यों विवादों घिरे हैं खान सर.
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं खान सर का वीडियो
आपको बता दे कि हाल ही में खान सर अपने एक पुराने वीडियो के कारण विवादों में घिर गए हैं. खान सर का यह पुराना वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसकी वजह से खान सर को ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. बता दे कि खान सर के वायरल होते इस वीडियो में वह बच्चों को सुरेश और अब्दुल का उदहारण देकर बच्चों को द्वंद समास की परिभाषा समझा रहे हैं.
घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
ऐसा दिया सुरेश और अब्दुल का उदाहरण
वायरल होने इस वीडियो में द्वंद समास की परिभाषा की परिभाषा समझते हुए खान सर कहते हैं कि, ‘द्वंद समास में एक ही चीज़ के दो अर्थ होते हैं. उसमे होता है न कि ‘सुरेश ने जहाज उड़ाया’ अब बस इसका नाम चेंज करिये ‘अब्दुल ने जहाज उड़ाया’. शब्द एक ही है, लेकिन अंतर हो जाएगा. सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया।’
अब्दुल को क्या कम कॉर्नर किया जा रहा आज के वक़्त में कि मास्टर जी भी द्वन्द समास के लिए ये घटिया उदाहरण ले आये! शिक्षा के बहाने ये प्रेजुडिस फैला रहे https://t.co/DmPAuX9U1B
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) December 5, 2022
लोगों ने खान सर के इस बात घटिया और बेहूदा बताया
खान सर का यही वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. खान सर के इस वायरल वीडियो को देखकर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत समेत कई लोगों ने इस वीडियो की जमकर आलोचना की और कहा- “घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?”
इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं।
इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए। pic.twitter.com/9sX6PIvVuO
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) December 4, 2022
खान सर के छात्र आये उनके समर्थन में
वहीं खान सर के चाहने वाले भी उनके समर्थन में उतर आये हैं. खान सर के समर्थकों का कहना हैं कि, “वीडियो के एक अंश को फ़ैला कर उकसा आप रहे हैं न कि ख़ान सर. चंद सेकंड के हिस्से को देखकर ही लग रहा है कि वह इस विकृत सोच पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सही है. अपना एजेंडा भी तो बचा रहना चाहिए.”
यह भी पढ़े- अपनी ऑन स्क्रीन बेटी से इस दिन शादी करने जा रहे हैं आमिर ख़ान,बेटी इरा ख़ान ने दिये शादी के संकेत