क्या आप जानते हैं की ट्रेन की बोगी पर क्यों लिखा होता है ये 5 डिजिट का नंबर, बेहद ही रोचक हैं इसके पीछे की वजह।

आज हम आपको एक बहुत ही रोचक बात बताने जा रहे हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माधयम से बताएँगे की आखिर क्यों ट्रेन की बोगी पर 5 डिजिट का कोड लिखा होता हैं. हम सभी ने कभी ना कभी ट्रेन की यात्रा तो जरूर ही की हैं. आप में कईयों ने ट्रेन में चढ़ते वक़्त इस बात को जरूर ही नोटिस किया होगा की ट्रेन की हर एक बोगी पर 5 डिजिट का नंबर लिखा होता हैं. और आप में से कईयों ने यह बात भी जरूर सोचा होगा कि आखिर इस डिजिट का मतलब क्या हैं. तो आईये आपको बताते हैं कि आखिर क्या मतलब हैं ट्रेन पर लिखे इस 5 डिजिट कोड का.

क्यों लिखा जाता हैं ट्रेन की बोगी पर 5 डिजिट का नंबर

आपको बता दे ट्रेन की बोगी पर लिखा यह 5 डिजिट बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं. आज हम आपको इस 5 के नंबर का मतलब बताने के साथ ही साथ यह भी बताएँगे की आखिर क्यों लिखा जाता हैं यह नंबर। और इस नंबर के लिखे जाने की पीछे की वजह क्या हैं यह भी जानेंगे। बता दे कि यह 5 डिजिट का नंबर बोगी से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं. आईये जानते हैं.

what-is-the-meaning-of-these-5-digits-written-on-the-bogie-of-the-train

ट्रेन के बोगी पर लिखे इस 5 डिजिट का मतलब होता हैं

आपको बता दे कि ट्रेन की बोगी पर लिखा गया यह 5 डिजिट का नंबर इस बात की जानकारी देता हैं कि ट्रेन की यह बोगी किस साल में बनी और यह किस प्रकार की बोगी हैं. बता दे कि ट्रेन के डिब्बे पर लिखे गए 5 डिजिट में से पहले दो डिजिट का मतलब हैं कि यह बोगी इस साल में बनी. वहीं आख़िरी के तीन डिजिट बताते हैं कि बोगी कौन से कैटेगरी की हैं.

what-is-the-meaning-of-these-5-digits-written-on-the-bogie-of-the-train

शुरू के दो डिजिट बताते हैं कि

आईये इस बात को हम आपको एक उदहारण के जरिए समझाने की कोशिश करते हैं. आप मान लीजिए कि आपने किसी ट्रेन की बोगी पर 5 डिजिट का नंबर 13328 लिखे हुए देखा। अब ये जो नंबर आप देख रहे हैं उसमें पहले दो नंबर यानी की 13 यह बताएगा की बोगी किस साल में बनी हैं. इस नंबर के अनुसार ट्रेन की बोगी साल 2013 में बनी हैं. इसको एक दूसरे उदहारण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिये किसी बोगी पर 98397 लिखा हैं. तो इसका मतलब यह होगा कि यह बोगी साल 1998 में बनी हैं.

आख़िरी के तीन अंक बताता हैं

वहीं बोगी पर लिखे आखरी तीन डिजिट की बात करें तो जैसे की हमने पहले 13328 का उदाहरण लिया था. इसमें आखरी के तीन डिजिट यानी की 328 की बात करें तो यह बोगी की कैटेगरी के बारे में बताता हैं. जैसे की बोगी सिलीपर हैं या एसी. जैसे की 328 नंबर यह बताता हैं कि बोगी स्लीपर हैं. वहीं दूसरे नंबर 397 बताता हैं कि बोगी जनरल कटेगरी का हैं.

यह भी पढ़े- गूगल पर भूल कर भी सर्च ना करें ये 5 चीजें, आपकी छोटी सी गलती आपको पहुँचा सकती है सलाख़ो के पीछे