विहार की लड़की से प्यार की ख़ातिर लंदन के इस लड़के ने भारत आकर अपनाया हिंदू धर्म और की शादी..

आज हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं. जहाँ एक कपल ने अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर को लाँघ दिया। बता दे भले ही इस कपल ने अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर लाँघ दिया हो. लेकिन अपनी संस्कृति और रीति रिवाज़ को नहीं छोड़ा। आपको बता दे कि आज हम आपको जिस कपल की कहानी सुनाने जा रहे हैं. उसमें लड़की बिहार की हैं जबकि लड़का लंदन का रहने वाला हैं. दोनों ने भले सीमा पार कर एक दूसरे से शादी लेकिन अपनी संस्कृति को भी बनाये रखा. आईये जानते हैं इनकी कहानी।

boy-from-london-and-girl-from-india-got-married-at-baba-vaidyanath-dham-temple

लंदन के लड़के से बिहारी लड़की ने रचाया व्याह

आपको बता दे कि लड़का लंदन का रहने सैम है. वहीं लड़की बिहार की रहने वाली जेना हैं. वैसे तो जेना और उनका परिवार बिहार के रहने वाले हैं. लेकिन अब वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में रहते हैं. बता दे कि जेना 7 साल पहले बिहार से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने के लिए लंदन चली गई थी. यहाँ पर उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी की.

दोनों साथ में एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे

जेना अपनी नौकरी के दौरान वहीं के निवासी सेम से मिली। जो उन्हीं के कंपनी में नौकरी करता था. दोनों पहले तो दोस्त बने फिर दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का सोचा। लेकिन दोनों की शादी में सबसे बड़ी बढ़ा थी, दोनों की जाती, धर्म, देश. पर दोनों ने इन सब चीजों को दरकिनार कर एक दूसरे से शादी करने का सोचा।

boy-from-london-and-girl-from-india-got-married-at-baba-vaidyanath-dham-temple

कोरोना की वजह से रूक गयी दोनों की शादी

फिर कोरोना महामारी आ गई. जिस वजह से दोनों ने अपनी शादी को टाल दिया। इसी बीच जेना अपने घर आ गई। फिर जब जेना के घरवालों को दोनों के बारे में पता चला तब जेना के परिवार वालों ने उनकी शादी बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में कराने का फैसला किया। फिर सेम के परिवार वाले भी लन्दन से भारत आये और फिर बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में दोनों की शादी हुई.

bihari girl

बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में रचाया विवाह

दोनों की शादी को लेकर मिडिया से बात करते हुए जेना के पिता ने बताया कि, इस शादी से हम बहुत खुश हैं. जहाँ हमारी बेटी की खुशी है वहां ही हमारी भी खुशी हैं. जेना के पिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि जेना लन्दन से भारत आना नहीं चाहती थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने बाबा बैधनाथ धाम का नाम लिया वह तुरंत ही आने को तैयार हो गई.

boy-from-london-and-girl-from-india-got-married-at-baba-vaidyanath-dham-temple

वापस नहीं आना चाहती थी लड़की

दोनों की शादी में भोले नाथ सहित सैकड़ो लोगों साक्षी बने. दोनों की इस शादी में तीर्थ पुरोहित उत्तर नारोने भी शामिल हुए. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पुरे जीवन काल में उन्हें पहली बार इस तरह की शादी देखने का मौका मिला। उन्होंने आगे कहा हम बहुत खुश हैं कि सनताम धर्म को एक विदेशी लड़के ने अपनाया। यह हमारे लिए गर्व की बात हैं.

यह भी पढ़े- बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचे MBA के छात्र से बरातीयो ने धुलवाये बर्तन, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर भड़के लोग