बहुत जल्दी ही हट सकती है भारतीय करेंसी से गांधी जी की फोटो ये आयेंगे अब नोटो पर नजर

जैसा कि आप जानते ही होंगे कुछ समय से भारत की करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर को लेकर अलग-अलग राजनेता के द्वारा अलग-अलग टिप्पणियां की जाती रही है। हाल ही के कुछ समय पहले आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो होने की बात कही थी।

will-gandhijis-photo-be-removed-from-indian-currency

अरविंद केजरीवाल की यह मांग संसद तक पहुंची थी। अरविंद केजरीवाल की इस मांग को लेकर सरकार ने जवाब दिया था कि सरकार के पास भारतीय करेंसी पर स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर भगवान की तस्वीरें और जानवरों के चित्र छापने तक की मांग आई है। आपको बता दें कि वैसे तो सरकार ने इन मांगो को ठुकरा दिया है और कहा कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर रहेगी।

नोट पर से गांधी जी की तस्वीर को बदलने की कि जा रही है मांग

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में इस सवाल को उठाया था कि भारतीय करेंसी पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया कि हमारे पास ऐसे कई मांग आते हैं कि भारतीय करेंसी पर इसके-इसके चित्र होने चाहिए, लेकिन यह संभव नहीं है।

नोट पर तस्वीर चेंज करने से पहले लेनी होती है RBI कि अनुमति

पंकज चौधरी ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि आरबीआई के ऐक्ट 1934 के सेक्शन 25 के तहत बैंक नोट के डिजाइन, फॉर्म और मैटेरियल के बदलाव को लेकर आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के बाद ही सरकार इसमें कुछ कर सकती है। इन सब चीजों के बाद ही हम नोट में कोई भी परिवर्तन कर सकते हैं।

1969 में पहली बार छपी थी गांधी जी की तस्वीर

आपको बता दें कि 1969 में पहली बार भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी थी। इस साल महात्मा गांधी का 100 वां जन्मदिन था। जैसा कि आप भारतीय नोट पर देखते ही होंगे कि इसमें महात्मा गांधी को बैठे हुए दिखाया गया है। और उनके पीछे उनका सेवाग्राम आश्रम भी दिखता है।

500 के नोट पर दिखा गांधी जी का चेहरा

आपको बता दें कि कुछ सालों पहले से 500 के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं होती थी। लेकिन अब एक बार फिर 18 साल बाद एक बार फिर से महात्मा गांधी की तस्वीर 500 के नोट पर दिखाई दी है। आपको बता दें कि महात्मा गांधी की तस्वीर 500 के नोट पर इसी साल से लगानी शुरू हुई हैं। आइए आगे जानते हैं कि आखिर किस वजह से आरबीआई ने 500 के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने का फैसला किया।

will-gandhijis-photo-be-removed-from-indian-currency

फोटो लगाने के पीछे का यह था मकसद

आपको बता दे कि आरबीआई ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि 500 के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर इसलिए लगाई गई ताकि कोई इसकी नकल ना कर सके। आमतौर पर डुप्लीकेट नोट बनाने के लिए असली नोट के सिंबल और संकेतों को कॉपी किया जाता था। फोटो लगाने के पीछे का मकसद यह है कि इंसान ही फोटो को कॉपी कर पाना मुश्किल काम है।

इस वजह से लगाई गई गांधी जी की तस्वीर

नोट पर गांधी जी की तस्वीर क्यों लगाई गई इसके पीछे का जवाब देते हुए आरबीआई की तरफ से जवाब दिया गया कि गांधी जी की तस्वीर नोटों पर इसलिए लगाई गई ताकि किसी भी वर्ग के लोग इसका विरोध ना करें। इसके अलावा देश को आजाद करने में भी गांधी जी की बहुत ही अहम भूमिका रही थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढें- इन देशों में शादी से पहले संबंध बनाना है गुनाह! संबंध बनाने पर पत्थर से मारकर उतारे जाते है मौत के घाट