खबर है की 40 करोड़ ट्विटर यूजर का डाटा हैक कर लिया गया है। बता दे की यह डाटा हैकिंग का अब तक का सबसे बड़ा केस है। इस लिस्ट में दुनिया के कुछ चर्चित नाम भी शामिल है। इसमें मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकॉस्टिंग, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान,गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा WHO और NASA का डाटा भी शामिल है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे की हैकर्स ने सुबूत के तौर पर इन लोगों के नंबर, ई-मेल, फॉलोअर्स की संख्या आदि की जानकारी भी डार्क वेब पर दी है। इतना ही नहीं हैकर्स ने ट्विटर से डील की पेशकश भी रखी है।
हैकर्स ने पोस्ट के जरिए कही यह बात
हैकर्स ने लिखा ट्विटर या एलन मस्क यदि आप इस पोस्ट को देख रहे है। आप पहले से ही 5.4 करोड़ यूजर के डाटा लीक का जुर्माना झेल रहे है। लेकिन कल्पना कीजिए की 400 मिलियन यूजर के डाटा लीक का जुर्माना कितना होगा। इससे बचने का एक ऑप्शन यह है की आप इस डाटा को खरीद ले। हैकर ने कहा की वह यह डील किसी मिडिल मैन के जरिए पूरी करेगा। डाटा बेचने के बाद वह इसे डिलीट कर देगा। किसी और को यह डाटा नहीं बेचेगा।
इससे पहले भी हुई थी डाटा की चोरी
आपको बता दे की डाटा लीक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्वीटर के 5.4 करोड़ यूजर का डाटा चोरी किया गया था। खबरों की माने तो डाटा हैकिंग इंटरनल बग के चलते हुई थी। इस डाटा हैकिंग की जांच चल रही है।
हैकर ने पेश किया सैंपल ,इस सैंपल में दुनिया के चर्चित लोगों का नाम है शामिल ,देखिए नाम
अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़
स्पेस-एक्स
सीबीएस मीडिया
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर
डोजा कैट
चार्ली पुथ
सुंदर पिचाई
सलमान ख़ान
नासा का JWST अकाउंट
एनबीए
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत
शॉन मेंडेस
डब्ल्यूएचओ का सोशल मीडिया
हैकिंग की पहले से थी आशंका
अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने ट्विटर के प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी के मैथड की जांच तेज कर दी है। इस बात की आशंका पहले से ही थी कि ट्विटर अमेरिकी रेगुलेटर के साथ हुए एक समझौते का पालन करने में नाकाम हो सकता है जिसमें कंपनी ने अपने प्राइवेसी से जुड़े सिस्टम्स में सुधार करने की बात कही थी। प्राइवेसी में सुधार न होने की वजह से ऐसा हुआ है।