लड़की से लड़का बन गया ये सोशल मीडिया स्टार ! रतन के कहा, ‘लोगों के ताने सुनकर सुसाइड करने तक का ख्याल आया.’

आपमें में से कई लोग रतन चौहान को तो जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दे कि रतन चौहान एक सोशल मिडिया स्टार हैं. आपको बता दे कि रतन चौहान यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. सोशल मिडिया पर उनके काफी ज्यादा चाहने वाले हैं. रतन के वीडिओज़ को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

know-the-story-of-ratan-chauhan-becoming-a-boy-from-a-girl

रतन चौहान लड़की से लड़का बनी हैं. रतन के लड़की से लड़का बनने के पीछे की कहानी बहुत ही हैरान कर देने वाली हैं. आपको बता दे कि सोशल मिडिया पर इतना फेमस होने वाली रतन चौहान की संघर्ष की कहानी बेहद ही भावुक कर देने वाली हैं. तो आईये जानते हैं इस मुकाम पर पहुंचने के पीछे की रतन की संघर्ष की कहानी।

इस वजह से लड़की से लड़का बनी

आपको बता दे कि अपने वीडियोज से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली रतन चौहान राजस्थान की रहने वाली हैं. रतन का जन्म 1998 में राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत फैमिली में हुआ था. रतन ने अपने यूट्यूब पर अपनी एक वीडियो बनाकर डाली हुई हैं. जिसमे वो अपने लड़की से लड़का बनने के पीछे के वजह के बारे में बता रही हैं.

पहली वीडियो ही हुई वायरल

आपको बता दे कि बात 2018 की हैं. जब रतन ने अपने एक दोस्त के फैन से अपना एक वीडियो बनाया और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. रतन के पोस्ट करने के बाद उनका यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो गया. रतन के इस वीडियो पर उन्हें लोगों के द्वारा ढेर सारे लाइक्स और व्यूज मिले. इससे प्रेरित होकर रतन टिक-टॉक पर और भी वीडियोज डालने लगी. जिसके बाद वो धीरे-धीरे पॉपुलर हो सोशल मिडिया पर गयी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ratan chauhan (@ratanchauhan__)

ऐसी हालत थी कि सुसाइड करने तक का ख्याल आया

लेकिन रतन की फैमली को उनका इस तरह से वीडियो बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. वो भी खासकर एक लड़की का. आपको बता दे कि जोश टॉक पर अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए रतन कहती हैं कि, ‘ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ कि मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे. मेरे को शर्मिंदगी महसूस कराई गई. बीमारी के चलते पिता की नौकरी छूट गई थी. भाई छोटा था. ऐसे में मेरे ऊपर भाई, मां और पिता की जिम्मेदारी थी. मन में यही ख्याल आता था कि ये सब जो चल रहा है. वो कैसे ठीक होगा.’

पॉपुलर होने के आड़ ही घरवालों ने समझा सही

आगे रतन कहती हैं कि ‘मैं घर में टॉम बॉय की तरह रहती थीं. डांस करती थी. एक्टिंग करती थी. मैंने बाल छोटे करवाए. ये सब देख कर मेरे पेरेंट्स को लगा कि लड़की हाथ से निकल चुकी है. पेरेंट्स को लगता था कि मैंने उनका नाम खराब किया है. मेरी शादी की बात होने लगी थी. पर जब मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुई, तो पापा को लगा कि मैं गलत नहीं हूं.’ रतन कहती है कि इसके बाद मेरे घरवालों ने मेरे काम को अपना लिया। पर उनकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई थीं. वो कहती हैं कि ‘पापा की हालत को देखकर मां भाई रोते थे.’

कपड़ों का दुकान भी चलाती हैं रतन

जब रतन के पापा की जब मृत्यु हुई तब घर की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर आ गई. इसके बाद वो अपनी वीडियोज बनाकर उन्हीं से पैसे कमाने लगी. लोग रतन के ड्रेसिंग स्टाइल को भी काफी ज्यादा पसंद करते थे. यहीं से रतन को आईडिया आया कि वह कपड़ों की दुकान खोले। अब रतन वीडियो बनाने के साथ ही साथ कपड़ों का भी बिजनेस करती हैं. इसके साथ ही साथ वह लड़कियों के लिए प्रेरणा का श्रोत भी बन रही हैं.

यह भी पढ़े- केदारनाथ के ट्रिप पर सारा और जान्हवी एक बार नहीं बल्कि दो बार मरते-मरते बचे दोनों, जान्हवी ने कहा, ‘सारा की इस सोच की वजह से हम…..’!