बच्चों ने मिलाया मां को अपने प्यार से,करवाई मां की दूसरी शादी..

आजकल समाज में जिस नजर से औरतों को देखा जाता है वह हमें बताने की जरूरत नहीं है औरतों को बहुत ही दबाकर रखने की मानसिकता हमारे देश के लोगों में है लेकिन कई जगह ऐसा भी देखने को मिलता है जहां औरतों का बहुत सम्मान होता है आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक मां की खुशी के बारे में बच्चों ने सोचा और मां की दूसरी शादी कराई जी हां बच्चे मां की खुशी के बारे में सोचेंगे बहुत बड़ी बात है क्योंकि मां तो हमेशा ही अपने बच्चे के बारे में सोचती है लेकिन अगर बच्चे भी मां के लिए इतने बड़े कदम उठाने लग जाए तो यह समाज जरूर सुधर जाएगा।

बेटी ने शेयर की मां की मेहंदी की फोटो

बच्चों ने जब मां का पुनर्विवाह कराने की बात सोची तो उन्होंने मां का पुनर्विवाह कराकर ही दम लिया बता दें कि पिछले महीने की बात है जब एक बेटी ने अपनी मां की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थी उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सिंगल मदर् 15 साल बाद दोबारा शादी कर रही है यह कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी अब इस कहानी को ह्यूमन ऑफ मुंबई ने विस्तार से साझा किया है।

17 साल की उम्र में हुई थी शादी

दरअसल हम आपको जिस महिला की कहानी बता रहे हैं उसका नाम सोनी सोमानी है उनकी शादी तब हुई जब सोनी सिर्फ 17 साल की थी इतनी कम उम्र में उनकी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं हुई थी शादी के बाद जब सोनी 18 साल की हुई तो उन्होंने श्रेया नाम की एक बच्ची को जन्म दिया कुछ साल बाद उसने एक बेटे समीर को जन्म दिया सोनी के पति ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया उनका पति उनके साथ मारपीट करता था इतना ही नहीं जब सोनी प्रेग्नेंट थी तो उनका पति उसके साथ मारपीट करता था।

Also read: 600 साल बाद ख़ानदान में जन्मी बेटी की ख़ुशी में बेटी को गिफ़्ट कर दिया चाँद पर प्लॉट देखिए..

लेकिन माता-पिता ने कहा एडजस्ट करो

उन्होंने इस बारे में सब कुछ बताया उनका पति उनके साथ कैसा व्यवहार करता था लेकिन जब उन्होंने इस बारे में अपने घरवालों को बताया तो घरवाले उनके पति से बिल्कुल भी नाराज नहीं हुए उल्टा सोनी को एडजस्ट करने के लिए कहा वही श्रेया का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही अपने पिता को उनकी मां को गाली देते देखा है यहां तक कि दोनों बच्चे अपनी मां के अलावा स्कूल नहीं गए क्योंकि बच्चों को डर था कि कहीं उनके स्कूल जाने के बाद उनके पिता उनकी मां को पीछे से मार ना दे ।

दोनों बच्चे लगातार दो महीने से स्कूल नहीं गए

सोनी की लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था लेकिन जब श्रेया 9 साल की थी तो सोनी की लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट आया उस दौरान दोनों बच्चे 2 महीने तक स्कूल नहीं गए जिसके चलते स्कूल काउंसलर ने उन्हें फोन कर स्कूल ना आने का कारण पूछा उस समय के दौरान सोनी ने महसूस किया कि यह सब उनके बच्चों के भविष्य के बारे में है तभी उसने अपने बच्चों और अपने जीवन की खातिर उस आदमी को तलाक देने का फैसला किया।

मैंने पढ़ाई के साथ-साथ अपना काम भी करना शुरू कर दिया

सोनी अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाना चाहती थी तलाक के बाद वह एक कॉल सेंटर में काम करने लगे इतना ही नहीं इसके साथ ही सोनी ने पढ़ाई भी शुरू कर दी थी जब उनकी बेटी 12 में थी तब मवह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी फिर उन्होंने एमबीए किया जिसके बाद उन्हें प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी मिल गई तब जाकर मां के साथ-साथ बच्चों की जिंदगी में भी सुकून आया।

Must read: कुमार विश्वास ने बनाया मिट्टी,गोबर और चुने से बना घर इंटरनेट पर मिल रही हैं वाह वही..

माँ के जीवन में मिला प्यार


सोनी अपने बच्चों के साथ आराम से जीवन बिता रही थी। इसके बाद उनकी जिंदगी में Kay नाम के शख्स की एंट्री हुई। बस क्या था इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पहले तो दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे। बाद में जब उन्होंने बच्चों को अपने रिश्ते की जानकारी दी तो दोनों बच्चे बहुत खुश हो गए, जिसके बाद वे सभी एक साथ दुबई में छुट्टियां मनाने पहुंचे। श्रेया का कहना है कि वह रो रही थी जब उसकी मां घूम रही थी। अब उनका एक पूरा परिवार है और वह इससे बहुत खुश हैं। आपको बता दें कि भले ही हमारे भारतीय समाज में जहरीली शादी से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है, लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है। सोनी की कहानी सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, महिलाओं को अपना जीवन खुलकर जीना चाहिए।

Must read: कच्चा बादाम वाले गाने पर कमर मटका कर वाइरल हुई लड़की ने बताया अपना डार्क सीक्रेट