ज्ञानवापी मस्जिद से मिला शिवलिंग का प्रमाण सामने आयी विडीओ और तसबीरें

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में तीन दिन तक चले सर्वे के बाद सामने आये ये साक्ष्य

वाराणसी में ज्ञानवापि मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे के बाद में जो खबर सामने आयी हैं वो हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं।सर्वे टीम ने नंदी की मूर्ति के पास स्थित एक कुँए की जाँच पड़ताल की जहां पर मुस्लिम पक्ष के लोग मस्जिद के अंदर वजू की रस्म अदा किया करते थे। पड़ताल में हिंदू पक्ष के बकीलो के द्वारा ये संज्ञान में लाया गया हैं की इस कुँए से शिव लिंग की प्राप्ति हुई हैं। जिसके बाद से हाई कोर्ट के आदेशानुसार इस शिवलिंग के आस पास लोगों की आवाजाही रोक दी गयी हैं और वजू पर भी रोक लगा दी गयी हैं। साथ ही साथ अंतिम निर्णय आने तक कोर्ट ने केवल 20 लोगों को ही मस्जिद में नवाज़ पढ़ने की इजाज़त दी हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद में नंदी की मूर्ति के सामने वजूखाने के अंदर मिला 12 फ़ीट के शिवलिंग का साक्ष्य

सर्वे के लिए आयी हुई टीम के द्वारा पूरी मस्जिद की फ़ोटोग्राफ़ी की गयी और वजूखाने में स्थित कुँए में एक वॉटर्प्रूफ़ कैमरा डालकर विडीओग्राफ़ी भी की गयी। हिंदू पक्ष के बकील मोहन यादव ने विडीओग्राफ़ी के बाद जो साक्ष्य मिले हैं उन्हें देखकर दावा किया की ‘ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में 12 फ़ीट और 8 इंच ऊँचाई का एक शिवलिंग प्राप्त हुआ हैं जो की नंदी की मूर्ति के बिलकुल सामने हैं‘। जब शिवलिंग प्राप्त होंने की खबर सार्वजनिक हुई तो लोग ख़ुशी से झूम उठे और हर हर महादेव के नारे लगने लग गये।

shiv ling found in gyanwapi masjid
ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने से मिला शिवलिंग का साक्ष्य

ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग के साथ साथ हिंदू धर्म से जुड़े मिले और कई साक्ष्य

ज्ञानवापी मस्जिद का ये सर्वे कुल तीन दिन तक चला जिसमें मस्जिद के अंदर विभिन्न स्थलों की विडीओ और फ़ोटोग्राफ़ी की गयी। जिसके बाद ये सारे सबूत क़ानूनी रिकोर्ड में दर्ज किए गये। 14 मई को सुरु किए गये इस सर्वे के पहले दिन मस्जिद के चारों तहख़ाने खुलवाए गये । जबकि दूसरे दिन यानी की 15 मई को गुंबद और नमाज़ स्थल के साथ साथ वजूस्थल का भी सर्वे किया गया। सर्वे के अंतिम दिन 16 मई को नंदी की मूर्ति के सामने वजूखाने में स्थित कुँए से शिवलिंग के साक्ष्य प्राप्त होने की बात कही जा रही हैं।

shiv ling found in gyanwapi masjid
ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने से मिला शिवलिंग का साक्ष्य

मुस्लिम पक्ष ने मानने से किया इनकार मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित

सूत्रों की माने तो खबर यहाँ तक हैं की मंदिर के तीन कमरों से सर्प, कलश, घंटिया, स्वास्तिक और स्वान की मूर्तियाँ तक प्राप्त हुई हैं।हालाँकि मुस्लिम पक्ष इन सब साक्ष्यों और शिवलिंग के प्राप्त होने की खबर को मानने से इनकार कर रहा हैं।ये केस अब सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुका हैं जिसकी सुनवायी मंगलवार को होनी हैं।
Must read : 3 खूबसूरत पत्नियां होने के बाद भी चौथी शादी करना चाहता हैं ये शख्स, वजह हैं अजीबोगरीब….