अपनी किडनी बेचने निकली नर्सिंग की छात्रा ने उल्टा गवाएं अपने 16 लाख रूपये! फंसी साईबर क्राइम के जाल में

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह घटना में साइबर क्राइम से जुड़ी हुई है। जहां एक लड़की को झांसे में लेकर उससे 16 लाख रुपए लूट लिए जाते हैं। आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से। आपको बता दें कि हैदराबाद में साइबर क्राइम से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना घटी है। जहां एक लड़की से साइबर क्राइम के अपराधियों ने 16 लाख रुपए लूट लिए। आपको बता दें कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुआ वह नर्सिंग की विद्यार्थी थी।

a-nursing-student-from-hyderabad-was-duped-of-rs-16-lakh

2 लाख रूपये के लिए किडनी बेचने का सोचा

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि नरसिंह की इस छात्रा ने अपने पिता के बैंक अकाउंट से 2 लाख रूपये उनसे बिना पूछे निकाले थे। जिसके बाद उसने अपने पिता की यह 2 लाख रूपये चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का सोचा। लेकिन इस छात्रा के साथ कुछ उल्टा ही हो गया। आइए जानते हैं क्या हुआ इस नर्सिंग की छात्रा के साथ।

ठग ने वेरिफिकेशन और टेक्स के नाम पर लिए 16 लाख रूपये

आपको बता दें कि अपनी किडनी बेचने निकली यह छात्रा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रवीण राज नाम के एक शख्स से मिली। जिससे उसमें किडनी बेचने की डील फिक्स की। प्रवीण राज नाम के इस शख्स ने छात्रा से तीन करोड़ रुपए में उसकी किडनी बेचने की बात उससे कही। जिसके लिए प्रवीण राज नाम के इस शख्स ने पहले तो छात्रा से पुलिस वेरिफिकेशन और टेक्स के नाम पर 16 लाख रूपये ले लिए। 16 लाख रुपए लेने के बाद इस आरोपी ने छात्रा को कहा कि वह किडनी के बदले 50% पेमेंट अभी करेगा और 50% किडनी मिलने के बाद। छात्रा इस आरोपी के झांसे में आ गई.

a-nursing-student-from-hyderabad-was-duped-of-rs-16-lakh

पैसे देने के लिए ठग ने फेक अकाउंट भी खुलवाया

आपको बता दें कि आरोपी ने इस फ्रॉड को करने के लिए छात्रा का सिटीबैंक चेन्नई में एक फर्जी अकाउंट भी खुलवाया। और अपना दिल्ली का एक फेक एड्रेस भी छात्रा को दिया। जब छात्रा अपने पैसे लेने इस एड्रेस पर पहुंची तो उसे पता चला की उसके साथ ठगी की गई है। इसके बाद उसने पुलिस में अपनी कम्प्लेन दर्ज करवाई। अब पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

पिता से एटीम माँगा था पैसे निकालने के लिए

आपको बता दें कि जैसे ही यह मामला संगीन में आया चारो तरफ खलबली मच गई. जब छात्रा के पिता को इस बात का पता चला तब उन्होंने मीडिया से बातचित करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उनसे उनका एटीएम कार्ड मांगा था. जिसके बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड अपनी बेटी को दे दिया। जिससे उसने पैसे निकाला। आपको बता दे कि आरोपी को 16 लाख देने के लिए भी छात्रा ने अपने पिता के अकाउंट से ही पैसे निकाले थे. अब पुलिस के द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही हैं.

यह भी पढ़े- क्या आप जानते हैं ट्रेन की छत पर लगा ये गोल ढक्कन किस काम आता हैं ? ये हैं बड़े काम की चीज बड़े हादसो से बचाता है ये ढक्कन