अगर आप की प्राइवेट जॉब में हैं। और किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो यह पेंशन स्कीम आपके लिए जरूर लाभकारी साबित हो सकता हैं। आज हम आपको ऐसे पेंशन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बुढ़ापे में हर महीने 9 हजार रूपए तक प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक खास योजना लाई गई हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय योजना हैं। जिसकी मदद से आप मंथली पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना 26 मई 2020 को लाई गई थी। आप इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। आपके निवेश पर एक फिक्स इंटरेस्ट तय की गई है। इसी तय इंटरेस्ट के आधार पर आपको मंथली पेंशन प्राप्त होगा।
क्या है पीएम वय योजना?
प्रधानमंत्री वय योजना की बात करें तो यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना तथा पेंशन प्लान है। इसे साल 2020 में भारत सरकार द्वारा लाया गया है। सरकार ने इसके संचालन का जिम्मा प्राइवेट बीमा कंपनी LIC को दिया है। इस योजना की मदद से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति मासिक या सालाना पेंशन प्लान ले सकते है।
10 साल बाद मिलेगी पूरी रकम
प्रधानमंत्री वय योजना 10 वर्ष की योजना है। यदि आप दस साल तक इस योजना से जुड़े रहते है तो दस साल के बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जायेगा। तब तक आपको आपके जमा पैसे की मंथली पेंशन मिलेगी।
कैसे करें निवेश
इस योजना में निवेश करने के लिए आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते है। आपके द्वारा इस योजना में निवेश करने के 1 साल 6 महीने और तीन महीने बाद आपको पेंशन की पहली किस्त मिलनी शुरू हो जायेगी।
पेंशन मिलने का समय आपके प्लान के चुनाव पर निर्भर करता है। बता दे कि आमतौर पर किसी भी बीमा स्कीम में टर्म इंश्योरेंस पर लगभग 18% जीएसटी लगायी जाती है। मगर इस योजना में निवेश करने पर आपके टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी नहीं लगेगी।