जिन्होने हम पर राज किया हमने उन्हे ही पछाड़ दिया अंग्रेज़ो को पीछे छोड़ हमारा देश बना 5वी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था

यूनाइटेड किंगडम को पछाड़कर, भारत जीडीपी के मामले में 5वे स्तर पर पहुंचा

ऐति‍हासि‍क रूप से देखा जाए तो भारत एक बहुत बड़ी आर्थिक व्‍यवस्‍था है. जि‍सके वि‍श्‍व के अन्‍य देशों के साथ मजबूत व्‍यापारि‍क संबंध हैं. मगर भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सभी ने भारत को कमज़ोर समझने की भूल करी है और उस पर सवाल भी उठाये हैं मगर इस बार देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब मिला है. जी हाँ इस बार भारत ने ऊँची छलांग लगाई है और ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत विश्व का 5वा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था का क्षेत्र बना.

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था से आगे हुआ भारत

जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 साल राज़ किया और भारत को ग़ुलाम बनाकर रखा आज उसी ब्रिटेन को भारत ने पीछे छोड़ दिया है और बन गया दुनिया का सबसे बड़ा 5वा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश. अब तक दुनियाभर में गरीब देश के रूप में पहचाने जाना वाला भारत ने तरक्की की ऊँची छलांग लगाई है और आस पास के देशों को हैरान कर दिया है. और सबसे विकसित देशों की कतार में 5वे स्थान पर खड़ा हो गया है. भारत के आगे अब सिर्फ US, चीन, जापान, और जर्मनी ही रह गया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 13.5 % की रफ़्तार से बढ़ी है और इंटराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों के मुताबिक यह कैलकुलेशन US  के डॉलर पर आधारित है.

india-become-world-5th-largest-economy

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनोमी बना भारत

आपको बता दें की भारत एक दशक पहले अर्थव्यवस्था की सूचि में 11वें  स्थान पर था जबकि ब्रिटैन 5वे नंबर पर था. तिमाही आधार पर भारत टॉप 5वे अर्थव्यवस्था में शामिल हुआ और अपनी सबसे तेज़ तरक्की से सलाना आधार पर भी 5वे स्थान पर भारत ने अपनी जगह बनाई है. ब्रिटैन में पिछले 4 दशकों में महंगाई बड़ी है उसपर मंदी और आर्थिक तंगी का संकट गहराता जा रहा है. बैंक ऑफ़ इंग्लैंड का कहना है की 2024 तक ब्रिटैन की ये स्तिथि बानी रहेगी. ऐसे में जो कोई भी नया प्रधानमंत्री बनेगा उसके सामने कई चुनौतियां होंगी डॉलर एक्सचेंज रेट के हिसाब से नॉमिनल कैश टर्म्स में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार इस साल तिमाही में 854.7 बिलियन डॉलर रहा और जबकि ब्रिटैन की अर्थयवस्था 816 अरब डॉलर रहा.

india-become-world-5th-largest-economy

IMF डेटाबेस और ब्लूमबर्ग टर्मिनल के हिस्टोरिकल एक्सचेंज डेट का इस्तेमाल कर यह नतीजा निकला गया की इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी बढ़ने के अनुमान है और 2021 के अंतिम तीनों महीनों में भारत ने ब्रिटैन को मात दी है. IMF के मुताबिक 2022 के पहले तिमाही में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था और भी मजबूत करी है.

भारत ने इस बार देश की जनता को ख़ुशी का मौका दिया है. और विश्व का 5वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था का क्षेत्र बन गया है जो यह साबित करता है की भारत देश किसी से पीछे नहीं है और अपनी तरक्की की ओर कदम बढ़ाता चला जा रहा है.

ज़रूर पढ़िए – होटल में कमरा लेकर भारतीय जवानों को कैसे फँसाती है ये पाकिस्तानी हसीनाएँ, जानिये पूरी कहानी

Leave a Comment