कोई इंसान कितना खूबसूरत हैं या यूँ कहे कि आपको कोई इंसान खूबसूरत लगता हैं तो कैसे? आप यह कैसे पता करते हैं कि या इंसान कितना खूबसूरत हैं. शायद से आपको जबाब होगा, उस इनसान का फेस कट, उसका रंग, उसकी पर्सनालिटी इत्यादि। आप किसी इंसान में कोई चीज अच्छी देखते हो तो वह इंसान आपको खूबसूरत लगने लगता हैं. हर किसी का खूबसूरती के मामले में अलग ही पैमाना होता हैं.
लेकिन क्या आपने कभी किसी की खूबसूरती को साइंस के नज़रिये से परखा हैं. शायद ही आप में से किसी का जबाब हाँ में होगा। आप में से तो बहुत ये भी सोचेंगे कि साइंस के नज़रिये से कैसे किसी की खूबसूरती को परखा जा सकता हैं. लेकिन ऐसा होता हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कौन हैं साइंस के हिसाब से दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलायें।
गोल्डन रेश्यो पैमाना
साइंस के हिसाब से खूबसूरती को मापने के लिए हार्ले स्ट्रीट के कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर जूलियन डी सिल्वा ने एक पैमाना बनाया हैं. इस पैमाने का नाम हैं गोल्डन रेश्यो पैमाना। इस पैमाने में चेहरे की खूबसूरती को मापकर 1.618 (Phi) से तुलना की जाती है. चेहरा जितना इस पैमाने के करीब होता है, वह उतना ही खूबसूरत माना जाता है.
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इन 10 महिलाओं में से एक भारतीय महिला भी हैं. आइयें जानते हैं कौन हैं साइंस के हिसाब से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला।
1. जोडी कॉमर
हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर साइंस के हिसाब से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला में पहले स्थान पर हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर जोडी कॉमर का चेहरा 94.52 फीसदी सटीक रहा हैं.
2. जैडेया
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जैडेया इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर जैडेया का चेहरा 94.37 फीसदी सटीक रहा हैं.
3. बेला हदीद
अमेरिका ही मशहूर मॉडल बेला हदीद का इस लिस्ट में तीसरा स्थान हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर बेला हदीद का चेहरा 94.35 फीसदी सटीक रहा हैं.
4. बियॉन्से
हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से का इस लिस्ट में चौथा स्थान हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर बियॉन्से का चेहरा 92.44 फीसदी सटीक रहा हैं. बता दे कि बियॉन्से एक मशहूर सिंगर होने के साथ-साथ सांग राइटर और एक्ट्रेस भी हैं.
5. एरियाना ग्रांडे
एरियाना ग्रांडे का नाम तो आपमें से अधिकतर लोगों ने सुना होगा। हॉलीवुड की फेमस सिंगर एरियाना ग्रांडे का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर एरियाना ग्रांडे का चेहरा 91. 81 फीसदी सटीक रहा हैं.
6. टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट को शायद ही कोई नहीं पहचानता होगा। टेलर स्विफ्ट के गानों का क्रेज़ सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. उनके करोड़ो में चाहने वाले हैं. बता दे कि इस लिस्ट में टेलर स्विफ्ट का नाम चौथे स्थान पर आता हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर टेलर स्विफ्ट का चेहरा 91. 64 फीसदी सटीक रहा हैं.
7. जार्डन डन
अपनी मॉडलिंग से दुनिया भर में चर्चित जार्डन डन का नाम इस लिस्ट में सातवें स्थान पर आता हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर जार्डन डन का चेहरा 91.34 फीसदी सटीक रहा हैं.
8. किम कार्डेशियन
किम कार्डेशियन एक सिंगर होने के साथ-साथ एक हॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं. इनको चाहने वालों की संख्या दुनिया भर में लाखों में हैं. इस लिस्ट में किम कार्डेशियन का आठवां स्थान आता हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर किम कार्डेशियन का चेहरा 91.28 फीसदी सटीक रहा हैं.
9. दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में जिनका नाम नौवें स्थान पर हैं उन्होंने कई बार अपने देश का परचम विदेशों में लहराया हैं. बता दे कि इतनी बड़ी लिस्ट में अपना नाम बनाने वाली और कोई नहीं दीपिका पादुकोण हैं. भारत से इस लिस्ट में नाम बनाने वाली यह इकलौती अभिनेत्री हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर दीपिका पादुकोण का चेहरा 91.22 फीसदी सटीक रहा हैं.
10. होयोन जंग
इस लिस्ट में आखरी स्थान पर होयोन जंग हैं. होयोन जंग कोरिया की फेमस मॉडल हैं. गोल्डेन रेश्यो पैमाने पर होयोन जंग का चेहरा 89.63 फीसदी सटीक रहा हैं.