बॉलीवुड के पतन का मुख्य कारण, ये 5 बातें जो दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड से बिल्कुल अलग बनाती हैं

पिछले कुछ समय में काफी बड़ी संख्या में लोगों का मन बॉलीवुड पर से बिल्कुल उतर चुका है। अगर इसके पीछे की वजहों पर गौर करें तो इसकी सबसे बड़ी वजह है बॉलीवुड द्वारा परोसा जाने वाला फूहड़ता भरा कंटेंट जो कि अक्सर हिन्दू धर्म के खिलाफ ही होता है। कई दशकों तक लगातार बॉलीवुड ने इस तरह के घिनौने कृत्य किये हैं जहाँ जान बूझ कर हिन्दू धर्म को नीचा दिखाया जाता रहा है।

बॉलीवुड के पतन का मुख्य कारण

जनता अब इन बातों को भलि भांति समझ चुकी है और यही कारण है कि लोग अब बॉलीवुड की फिल्मों के तरफ देखना भी नहीं चाहते हैं। दूसरी ओर दक्षिण भारतीय सिनेमा है जिसने बॉलीवुड के नाक में दम कर रखा है। इस क्षेत्र से लगातार कई बेहतरीन फ़िल्में सामने आ रही हैं जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार प्राप्त हो रहा है और आये दिन ही साउथ इंडस्ट्री से किसी ना किसी अभिनेता की कोई ऐसी फ़ोटो सामने आती रहती हैं जिसे देश भर के लोगो के द्वारा सराहा जाता हैं.

yash with his son

दक्षिण भारत में जल रही सनातन की ज्योति

केवल यही नहीं अगर आप दक्षिण भारतीय अभिनेताओं के जीवन पर गौर फरमाएंगे तो आप यह देखेंगे कि धर्म के मामले में इनकी काफी श्रद्धा होती है। अक्सर ये सभी गर्व से अपने संस्कारों को प्रदर्शित करते हैं और अपनी फिल्मों में भी हिन्दू धर्म को उसके वास्तविक रूप में दिखलाते हैं।

bollywood-vs-south-industry

माँ बनने के नाम पर नग्नता

हाल ही में अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने पति के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें वह अपने गर्भवती होने को सेलेब्रेट करती नजर आ रही हैं और उनके शरीर पर बस नाम मात्र का कपड़ा ही नजर आ रहा है। इस तरह के कृत्य ही नग्नता और अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं।

bollywood-vs-south-industry

संस्कार और नियम

दूसरी ओर जब दक्षिण भारतीय सितारे गोद भराई को रस्म करते हैं तो वह बेहद उचित तरीके से किया जाता है। इसमें पूजा-पाठ तो शामिल होता ही है पर उसके अलावा ये सभी इस तरह के मौकों पर अपने परिधान का विशेष ध्यान रखते हैं।

पश्चिमी सभ्यता का प्रचार

बॉलीवुड ने पूरी तरह से पश्चिमी कल्चर को बढ़ावा दे रखा है जहाँ के लोगों के लिए नग्नता आम बात है तथा वे इस चीज को हर कुछ में घुसेड़ देते हैं और अश्लीलता को आजादी का नाम देते हैं। देर से ही सही पर अब लोगों को यह समझ आ चुका है कि कौन लोग अपने नायक बनाने के लायक हैं और कौन दुत्कारने के लायक।

bollywood-vs-south-industry

Leave a Comment