जापान का एक शख्स इन दिनों अपने अजीबों गरीब शौक को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. दरअसल जापान के ‘टोको’ नाम के एक शख्स को बचपन से ही कुत्तों से बहुत प्यार था, जिस वजह से उसे कुत्ते जैसे दिखने का शौक चढ़ा. अपने इस अजीबों गरीब शौक को पूरा करने के लिए इस शख्स ने 12 लाख रुपए खर्च किए.
बनवाया कुत्ते का विशेष कॉस्टयूम
‘टोको‘(Twitter) ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कुत्ते का विशेष कॉस्टयूम तैयार करवाया. इस क्वेश्चन को पहनने के बाद ‘टोको’ हुबहू कुत्ते जैसा लगने लगा. ‘टोको’ ने इस कॉस्टयूम को पहनने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की. कुत्ते जैसा दिखने वाले इस कॉस्ट्यूम को बनाने में पूरे 40 दिन लगे. ‘तो को’ ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए 2 मिलियन यानी कि 12 लाख रुपए खर्च कर दिए.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
खबरों के अनुसार जापान के इस शख्स का नाम ‘टोको‘(YouTube channel) है, जिसे कुत्ते जैसे दिखने का शौक चढ़ा और अपने शौक को पूरा करने के लिए इस शख्स ने 12 लाख का कॉस्टयूम बनवाया. टोको इस कॉस्टयूम को पहनकर एकदम कुत्ते जैसा नजर आ रहा था. अगर कोई इंसान पहली बार देखेगा तो नहीं पहचान सकता कि एक इंसान ने कुत्ते का कॉस्टयूम पहना है. टोको ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुत्ते वाले कॉस्टयूम में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
बचपन से था कुत्ता बनने का शौक
आप इन तस्वीरों को देखकर सोच रहे होंगे कि आखिर इस शख्स ने कुत्ता बनने के लिए इतने लाख रुपए क्यों खर्च कर दिए. दरअसल टोको को बचपन से ही कुत्तों से बहुत प्यार था और वह उनकी तरह जीना चाहता था. टोको को जानवरों में कुत्ते सबसे ज्यादा पसंद थे. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए टोको ने ‘स्पेशल इफेक्ट वर्कशॉप’ से कांटेक्ट किया और अपने लिए कुत्ते वाला कॉस्टयूम बनवाया.
कॉस्टयूम बनाने वाली कंपनी ने पूरी की इच्छा
जिस कंपनी ने टोको के लिए कॉस्टयूम बनाया उसके मुताबिक उन्होंने टोको की मर्जी के अनुसार कुत्ते का कॉस्टयूम बनाया. इस कॉस्टयूम को पहनने के बाद टोको एकदम कुत्ते की तरह दिखने लगा. शख्स को कॉस्ट्यूम पहने देख कोई नहीं पहचान सकता कि यह वाक्यई में कोई इंसान है. जो भी टोको को इस कॉस्टयूम में देखता है वह उसे कुत्ता ही समझ बैठता. हालांकि कॉस्टयूम बनाने वाली कंपनी के लिए यह इतना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने शख्स की इच्छा को पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत की और कुत्ते का कॉस्टयूम तैयार किया.
यह भी पढ़े- “ब्लैक होल” से आती हैं ‘ॐ’ की आवाज़, नासा ने पहली बार जारी की ‘ऑडियो क्लिप’, सुनकर सिहर उठेंगे