कम कीमत पर पहले से अधिक तेज इंटरनेट के लिए हो जाइए तैयार, मुकेश अंबानी जल्द देशवासियों को देने जा रहे हैं “जियो 5G” का तोहफा

आज से करीब 8 साल पहले जियो 4G लाकर देश भर के लोगों का सस्ती और तेज इंटरनेट से परिचय कराने वाले मुकेश अंबानी ने हाल ही में यह घोषणा की है कि कुछ ही महीनों में रिलायंस की कंपनी देशवासियों को 5G इंटरनेट सेवा प्रदान करना शुरू कर देगी।

जिओ के अनुसार दुनिया की सबसे तेज 5जी सर्विस होगी लॉंच

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं एनुअल मीटिंग में जियो 5जी को पेश किया गया। यह एक फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन होगी जिसके जरिए उपभोक्ताओं को पहले से भी अधिक तेज नेटवर्क उपलब्ध हो पाएगी। दावा तो इस बात का भी किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे तेज और एडवांस 5जी सर्विस होगी।

इसी विषय पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने यह कहा है कि अन्य कंपनियां जो 5जी लॉन्च करेंगी वो पुराने तरीकों से ही करेंगी जबकि जियो का 5जी सर्विस बाकियों से अलग और नया होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस सर्विस की कीमत बाकि 5जी सेवाओं के मुकाबले कम रहेंगी।

jio 5g release date and plans

कब तक ले पायेंगे इस हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

हालांकि शुरुआत में यह सेवा बस मेट्रो शहरों में ही प्रदान की जाने वाली है लेकिन कंपनी ने ऐसा लक्ष्य रखा है कि 2023 के ख़त्म होने तक यह सर्विस देश के हर शहर में पहुँच जाए। इस पूरे नेटवर्क के खर्चे की बात की जाए तो रिलायंस करीब 2 लाख करोड़ रुपए इस 5जी नेटवर्क के लिए खर्च करने जा रही है।

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अम्बानी ने भी इस मौके पर काफी अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि इस 5जी की वजह से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आएँगे। चाहे वीडियो गेमिंग करनी हो या लाईव स्ट्रीम हर अनुभव पहले से आसान और कमाल का होने वाला है।

jio 5g release date and plans

क्या रहेगा प्लान का रेट

देखना होगा कि कंपनी के इन दावों में से कितनी बातें सच हो पाती हैं। वैसे एक तथ्य ये भी है कि जब ग्राहक 1 जीबी डाटा महीने भर चलाते थे और उसके लिए 250 से 400₹ खर्च करते थे तब जियो ही आकर लोगों का मसीहा बना था। बाद में मजबूरन अन्य कंपनियों को भी बाजार में बने रहने के लिए अपने आप में बदलाव करने पड़े थे।

Leave a Comment