माँ से भी ज्यादा खूबसूरत होने के बावजूद जूही चावला की बेटी अभिनेत्री की जगह ये बनना चाहती हैं, लोगो को नहीं होरा यक़ीन

जूही चावला बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है. जूही चावला अपने टाइम में की खुबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी. उन्होंने अपने टाइम के लगभग हर एक सुपरस्टार अभिनेता के साथ काम किया हैं. अपनी अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली जूही चावला ने साल 1995 में बिज़नेस मैन जय मेहता से शादी कर ली और अपना घर बसा लिया।

juhi-chawlas-daughter-jhanvi-is-crazy-about-cricket-not-acting

जूही चावला की बेटी लाइमलट से दूर रहकर करती है यह काम

आपको बता दे कि जूही चावला और जय मेहता के दो बच्चे भी हैं. जूही की बेटी का नाम जान्हवी मेहता और बेटे का नाम अर्जुन मेहता हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जूही चावला के दोनों बच्चों में किसी को भी फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने में कोई रुचि नहीं हैं. जूही के दोनो बच्चे लाइमलाइट से बिल्कुल ही दूर रहते हैं.

juhi-chawlas-daughter-jhanvi-is-crazy-about-cricket-not-acting

माँ की तरह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती है जान्हवी

हालाँकि कुछ मौके पर जूही चावला की बेटी नज़र आई हैं और लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया हैं. जूही की बेटी जब भी मिडिया में नज़र आई है तब-तब वह चर्चा का विषय बनी रही हैं. जान्हवी दिखने काफी खूबसूरत हैं और बेहद ही सिंपल रहती हैं. जान्हवी का फेस कट काफी हद तक जूही चावला की तरह ही हैं. हालॉंकि जान्हवी अपनी माँ की तरह अभिनेत्री नहीं बनाना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M.G (@madhurii.gem)

राइडर बनना चाहती है जूही चावला की बेटी

बता दे कि जान्हवी को स्पोर्ट्स में रुचि है और वह एक राइडर बनना चाहती हैं. जूही चावला ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे बात करते हुए बताया था कि, ‘जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है. जाह्नवी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह है किताबें.’ जूही ने यह भी बताया था कि, जाह्नवी एक राइटर बनना चाहती हैं, हालांकि एक समय पहले वह मॉडलिंग भी करना चाहती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

जूही ने पोस्ट कर जान्हवी ने बारे में लिखा

आपको बता दे कि जूही चावला ने अपनी बेटी के बारे एक बार पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘जब जान्हवी छोटी बच्ची थी, तभी से क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर वह खेल की पेचीदगियों को समझने लगी. जब वह लगभग 12 वर्ष की थी, तब हम घूमने गए थे. होटल में एक मोटी सी कॉफी टेबल बुक थी, उसमें दुनिया के सभी क्रिकेटरों के जीवन की कहानियां, उपलब्धियां, रिकॉर्ड था. होटल में बिताए कुछ दिनों में उसने पूलसाइड बैठ कर उस किताब को पढ़ा. यह इतना असामान्य था, कौन सी 12 साल की लड़की ऐसा करती है. इसे देख कर मैं हैरान रह गई. समय के साथ खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ती गई.’ फिलहाल जान्हवी मेहता विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.

यह भी पढ़े- अपनी फिल्म ‘पठान’ के विवाद के बीच शाहरुख खान ने किया एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा! कहा, ‘अपने बच्चों के साथ बैठकर खूब रोया’..