भले ही हम 21 शताब्दी में प्रवेश कर चुके हैं, और लोगों की सोच बहुत ही विकसित हो चुकी हैं. लेकिन, अब भी भारत में लोगों की सोच महिलाओं के प्रती ज्यादा नहीं बदली हैं. अगर महिला हाउस वाइफ हैं तो, उसे तो और भी कम आँका जाता हैं. ऐसा कहा भी जाता हैं कि इनको क्या ही करना रहता हैं. अगर कोई महिला हाउस वाइफ होती हैं तो उन्हें घर के डिसीजन भी नहीं लेने दिया जाता हैं, उनके खुद के बच्चे भी उन्हें कम आकने लगते हैं. लेकिन फिर भी समय-समय पर हाउस वाइफस ने ऐसे-ऐसे हैरत-अंगेज़ कारनामे कर के दिखाए हैं कि लोगों को कहना पड़ता हैं कि, हाउस वाइफ हैं लेकिन सब जानती हैं. आइये हम आपको एक ऐसी हाउस वाइफ से मिलाते हैं.
आज का समय ऐसा हैं कि आप महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं पाएंगे. महिलायें कामगार हो या हाउस वाइफ हो अपनी मेहनत और लगन के बल बूते हर काम को संभव कर दिखाती हैं. आइये मिलते हैं ऐसी ही एक महिला कविता चावला से. कविता कोलहापुर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. कविता एक हाउस वाइफ हैं.
हाउस वाइफ बनी करोड़पती
हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पती’ में कविता 1 करोड़ जीतकर सीजन की पहली करोड़पती बन गयी हैं. 1 करोड़ जीतने के बाद से ही कविता के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. एक हाउस वाइफ होने के वाबजूद कविता ने 1 करोड़ रूपये जीतकर एक मिशाल कायम कर दी हैं. कविता बिल्कुल ही डाउन टू अर्थ नेचर की हैं और काफ़ी ज्यादा इंटेलीजेंट भी हैं. अमिताभ भी उनके इस नेचर को देखकर बहुत ही इम्प्रेस हुए और उनकी तारीफ भी की. आइये जानते हैं कविता की नीजी जिंदगी के बारे में विस्तार से.
Housewife #KavitaChawla ji ne Rs. 1 crore jeet kar KBC season 14 mein ek naya itihaas rach diya! 🤩🥳
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, iss Monday aur Tuesday raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022@SrBachchan pic.twitter.com/SDzJP2hKd9
— sonytv (@SonyTV) September 17, 2022
पिता ने छुड़वाई पढाई
जैसा कि हमने आपको बताया कल्पना चावला महाराष्ट्र के कोलहापुर की रहने वाली हैं. कल्पना एक साधारण सी हाउस वाइफ हैं. कविता 45 साल की हैं और उनका अब तक का सफ़र बिल्कुल भी आसन नहीं रहा हैं. 12वीं तक पढ़ी कविता आगे भी अपनी पढाई जारी रखना चाहती थी, लेकिन 10वीं के बाद ही उनके पिता ने उनकी पढाई रोक दी. फिर कविता के टीचर के समझाने के बाद उनके पिता ने उन्हें 12वीं तक पढने दिया.
हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया. इस प्रोमो विडियो में दिखाया गया कि कविता 7.5 करोड़ के लिए 17वें प्रश्न तक पहुंच गई हैं. अब देखना यह हैं कि वह इस सवाल का जबाब दे पाती हैं या नहीं.
#KavitaChawla ji ke mann mein hai 7.5 Cr jeetne ki aasha. Kya ye housewife badal paayengi gyan ki paribhasha? 💫🔥
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022@SrBachchan pic.twitter.com/ywLPjJllYP
— sonytv (@SonyTV) September 17, 2022
21 का सपना हुआ सच
आपको बता दे कि, कविता ने अपनी पढाई छोड़ने के बाद भी पढ़ने और नई चीजें सिखने की रूचि कभी नहीं छोड़ी. और उनके इसी जज्बे ने आज उन्हें यहाँ तक पहुचायां हैं. कविता ने शो में बताया कि, ‘मेरा पढ़ते रहने का एक कारण KBC था. साल 2000 में जब से शो शुरू हुआ है, तब से ही मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी. पिछले साल भी में KBC में आकर सिर्फ फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक ही पहुंच पाई थी. इस साल मैंने यहां तक पहुंचने के अपने सपने को पूरा कर लिया है.’
#KavitaChawla ji ne batayi Rs. 1 crore ki dhanrashi jeetne ke pichhe ki kahaani! 😍
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 @SrBachchan pic.twitter.com/JRUs00TiA2
— sonytv (@SonyTV) September 19, 2022
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कविता ने कहा, “मैं यहां तक पहुंचने के लिए बहुत खुश हूं. मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है कि मैं 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि 7.5 करोड़ वाले सवाल का जवाब भी दे पाउंगी. मेरे पिता और मेरा बेटा विवेक मेरे साथ मुंबई में हैं और किसी को यह नहीं पता कि मैंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं. मैं चाहती हूं कि वो लोग शो देखें और उन्हें सरप्राइज मिले.”
बिग बी भी हुए इम्प्रेस
आपको बता दे कि 1 करोड़ जितने वाली कल्पना चावला ने जब ‘केबीसी’ में महज़ 3 लाख 20 हजार रूपये जीते तब ही वह इसे जीतकर खुश हो गई थीं. जब बिग बी ने उन्हें 3 लाख 20 हजार रूपये का चेक दिया तो वह बेहद खुश हो उठी थीं. उनको इतना खुश देखकर अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आखिर वह इस चेक को पाकर इतनी खुश क्यों हैं? उनके इस सवाल का जवाब देते हुए कविता ने कहा कि, ‘एक वक्त था जब वह सिर्फ दिन का 20 रुपये कमाती थीं और अब वह अपनी बुद्धि के दम पर कुछ ही घंटे में इतनी बड़ी धनराशि जीत गई हैं.’
कविता ने आगे कहा, “आज तक, यह मेरी पहली बड़ी कमाई है जो मुझे अब ‘केबीसी’ के मंच पर मिली है. मुझे याद है कि एक समय था जब मैं अपनी सिलाई मशीन पर आठ घंटे काम करती थी और इतनी देर काम करने के लिए मुझे केवल दिन के 20 रुपये मिलते थे. 20 रुपये से 3,20,000 रुपये के इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मुझे 30 साल लग गए हैं.” इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि, ‘आप ज्ञान की शक्ति से संपन्न है और आपकी ताकत आपका ज्ञान है.’