बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ से कोई ना कोई अतरंगी खबर निरंतर रूप से सामने आती ही रहती है। कभी कभी यह खबर बुरी होती है तो कभी अच्छी लेकिन इन दोनों से ऊपर हटकर कई ख़बरें ऐसी भी होती हैं जो मजेदार होती हैं और उसे पढ़ने के बाद लोग कोई प्रतिक्रिया दें या ना दें पर हँसते जरूर हैं।
कर्म का फल
कुछ ऐसा ही हुआ जब हाल ही में एक चोर को लोग उसके हाथों के बल लटकाते हुए कई किलोमीटर तक लेकर चले गए। बिहार में समस्तीपुर और कटिहार के बीच नियमित तौर पर एक पैसेंजर ट्रेन चलती है जो कि बीच के कई छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकती है।
यात्री निकले चोर से ज्यादा फुर्तीले
इसी दौरान एक स्टेशन पर से जब यह गाड़ी खुलने लगी तो प्लेटफार्म पर पहले से ताक लगाए एक झपट्टा मार चोर ने ट्रेन में बैठे एक यात्री के फ़ोन को छीनना चाहा। ट्रेन की यात्रा में ऐसा कई दफा आपने देखा या सुना होगा कि ये चोर ट्रेन के खुलते ही या रुकने से पहले कोई चीज यात्रियों से छीनते हैं और गायब हो जाते हैं।
मांगता रहा जान की भीख
पर इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस चोर ने ट्रेन की खिड़की के अंदर हाथ डाला था फोन के लिए पर इसका हाथ यात्रियों ने इससे ज्यादा फुर्ती दिखाते हुए धर लिया। जिसके बाद यह चोर गिड़गिड़ाता रहा और अपनी जान की भीख यात्रियों से मांगने लगा।
देखिये वीडियो
ये वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है।
जहां चलती ट्रेन से मोबाईल चोरी करने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और फिर कई किमी दूर तक ये यूंही लटका रहा। वीडियो में चोर लोगों से हाथ ना छोड़ने की मिन्नतें करता नज़र आ रहा है। pic.twitter.com/y2pKVge8Sn
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 15, 2022
सबक ऐसा मिला कि शायद ही कभी भूल पाएगा
बताया जाता है कि कई किलोमीटर तक लोगों ने यूं ही इस चोर को खिड़की से लटकाते हुए यात्रा करवाया और अगले किसी स्टेशन पर इसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। एक बात तो तय है कि इस घटना के बाद यह चोर शायद ही अगली दफ़ा इस तरह की हरकत फिर से करने का प्रयास करेगा।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और हर जगह इसे साझा भी कर रहे। कई लोगों का कहना है कि इस चोर के साथ जो हुआ वह ठीक हुआ जबकि कई लोगों ने जज़्बाती होकर और मानवता की दुहाई देते हुए यह भी कहा कि इस तरह से किसी की जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।