आपने टैटू के शौक के बारे में सुना ही होगा. ऐसे कई लोग हैं जो अपने पुरे शारीर में कई तरह के टैटू कई हिस्से में बनवाते हैं. टैटू ना अब बस शौक तक सिमित हैं लोग इससे अच्छा खासा पैसे भी कम लेते हैं और टैटू बनाने वाले लोग खुद को टैटू आर्टिस्ट कहते हैं. वही कुछ लोगो पे टैटू बनाने का भूत इतना सवार रहता की वो अपने शारीर के किसी भी अंग में टैटू बनवा लेते है.
आईए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब लोगों के बारे में बताएँगे जिन्हें टैटू का इतना शौक था कि उन्होंने टैटू बनाने की पूरी हदे पार कर दी. दुनिया में ऐसे लोगों को आम लोग पागल कहते पर इनका शौक ही इन्हें चर्चा में लाता हैं.
पढ़िए ये विचित्र शौक़ीन लोगो के बारे में:
1.ये दस्ता हैं कनाडा में रहने वाले रिक कि जिसे टैटू का बड़ा ही शौक था उसका शौक इस कदर बढ़ा की अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्हें कोई भी नौकरी करना मंजूर था. ये बात 2011 कि हैं जब उन्हें लेडी गागा ने स्टाइलिश के खोज के दौरान खोजा और उसके बाद से वो चर्चा में आने लगी. तबसे मॉडलिंग में रिका की बहुत ही डिमांड हैं.
2. कनाडा में रहने वाली एक और शक्श जिन्हें किसी भी तरह बस फेमस होना था और दुनिया की नजरों में आना था. पेशे से वो एक मॉडल थी 24 साल कि उम्र से उन्हों अपने शरीर में टैटू बनवाना शुरू कीया उनका ये शौक ना सिर्फ शरीर तक सिमित था पर उन्होंने अपने चेहरे पर भी कुछ अजीब से शब्द लिखवाना शुरू कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की आज से करीबन 100 साल बाद मुझे देख कर लोग 2010 में पॉप कल्चर कैसा था इसका अंदाज़ा लगायेंगे.
3.अमेरिका के एक अपराधी जिसका नाम खामप्रासॉन्ग थम्मावॉन्ग था वो अपने साथ बंदूके और नशीले पदार्थ रखता था उसे पुलिस ने उसके चेहरे पे बने टैटू से पहचान कर धर दबोजा.
4.अमेरिका का एक और महिला जिनका नाम क्रिस्टियन सेक्रिस्ट हैं उनका एक बच्चा था पर किसी कारण वश वो चल बसा उसे श्रधांजलि देने के लिए इस महिला ने अपने बाएं गाल पर अपने बच्चे का टैटू बनवाया हैं.
5.न्यूजीलैंड में एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं जो कि मॉन्ग्रेल मॉब मेम्बर्स की बहुत बड़ी प्रदर्शनी लगायी थी. इस फोटोग्राफर का नाम जोनो हैं. आपको बता दे कि मॉन्ग्रेल मॉब मेम्बर्स न्यूजीलैंड का एक अपराधियों का गैंग हैं.
ऐसे ही विचित्र लोगो और उनके अजीबो गरीब टैटू के शौक को जानने के लिए देखिये ये पूरा विडियो :