बचपन में ही माँ का साया सर से उठने के बाद कैसे आर्थिक तंगी से जूझते हुए जडेजा बने दुनिया के नंबर बन ऑलराउंडर देखिये

रविन्द्र जडेजा को वर्तमान समय में विश्व का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर माना जाता है। वह जितने कमाल के गेंदबाज हैं उतने ही कमाल के बल्लेबाज भी हैं और इन दोनों चीजों के अलावा वह एक शानदार फील्डर भी हैं। उनकी काबिलियत और कारनामे कुछ ऐसे हैं कि काफी संख्या में फैन्स उन्हें सर जडेजा बुलाते हैं।

कम उम्र में माँ छोड़ कर चली गयी

लेकिन जडेजा के आज इस उपलब्धि तक आने के पीछे काफी लोगों का प्रेम और त्याग छिपा हुआ है। जब रविन्द्र जडेजा मात्र 17 साल के थे तभी उनकी माँ एक दुर्घटना में चल बसीं। माँ के जाने के बाद जडेजा काफी निराश हो गए थे और उन्होंने क्रिकेट तक छोड़ देने का फैसला कर लिया था।

ravindra jadeja motivational success story

पिता चाहते थे आर्मी में भर्ती हो जाएं

रविन्द्र जडेजा के पिता जो कि खुद एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड थे वह यह चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिख कर इंडियन आर्मी ज्वाईन करे पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। जडेजा की बड़ी बहन नैना ने अपने छोटे भाई का हर कदम पर साथ दिया और कभी माँ की कमी महसूस नहीं होने दी।

ravindra jadeja motivational success story

बड़ी बहन ने दिया खूब साथ

चाहे आर्थिक रूप से मदद करनी हो या भाई के मनोबल को टूटने से बचाना हो, नैना अपने प्यारे भाई के लिए हमेशा खड़ी रहीं और आखिरकार देश को मिला एक ऐसा खिलाड़ी जो केवल अपने दम पर किसी भी मैच की स्तिथि को बदलकर रख देने की काबिलियत रखता है।

ravindra jadeja motivational success story

कई युवा क्रिकेटर्स को देते हैं प्रेरणा

आज विश्व में जितने भी युवा ऑलराउंडर्स हैं वो सब यह चाहते हैं कि आगे चल कर वह रविन्द्र जडेजा जैसा बन सकें। हाल ही में एशिया कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराईं तो इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने भी अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान टीम के लिए दिया।

ravindra jadeja motivational success story

हिम्मत और लगन का प्रतीक

रविन्द्र जडेजा की कहानी इस बात का उदाहरण है कि यदि आपका कोई सपना है तो आप उसे अवश्य हासिल कर सकते हैं फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके जीवन में कितनी सारी कठिनाइयां हैं। आशा है कि आने वाले समय में भी रविन्द्र जडेजा यूं ही देश का नाम रौशन करते रहेंगे।

ये भी पढ़िये : असल जीवन में कुछ ऐसा दिखता है “महेंद्र सिंह धोनी” का परिवार, मिलिए उनके परिवार के 6 मुख्य सदस्यों से

Leave a Comment