पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की सरेआम गोली मारकर हत्या
हालिया प्राप्त खबरों के अनुसार, मुशेवाला की गाडी पर अज्ञात स्रोतों के द्वारा 30 से अधिक राउंड फायर किये गए जिस उनके दो और साथी घायल हुए है। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस लीडर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर आज दिन दहाड़े फायरिंग की गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उन्हें पास ही के मनसा देवी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा कल ही आम आदमी पार्टी के द्वारा कल की वापस ले ली गयी थी
हाल ही में इन्होने कांग्रेस के टिकट पर राज्यों में हुए चुनाव में हिस्सा लिया था।मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव लड़ा था। विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट पर तकरीबन 64000 वोटों से हरा दिया था। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी।
घटना खबर फैलते ही उनके प्रसंशक बाद और बड़े बड़े नेताओ ने अपनी संवेदना व्यक्त की।
Deeply shocked at the broad day light murder of Sidhu Moosewala.
Punjab & Punjabis across the world have lost a talented artist with mass connect, who could feel people’s pulse.
My heartfelt condolences to his loved ones and fans across the world. https://t.co/Oi3eHSiJSf
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 29, 2022
मुसेवाला के ऊपर पंजाब के जवाहर गांव के पास गोली बारी हुई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे। बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी।
Brutal murder of Sidhu Moosewala is shocking. My profound condolences to the bereaved family.
Law and order has completely collapsed in Punjab. Criminals have no fear of law. @AAPPunjab government has miserably failed. Nobody is safe in Punjab!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 29, 2022
मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत राय ने कहा कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद दो दोनों घायलों को आगे के इलाज के लिए उच्च संस्थान में रेफर कर दिया गया है।