पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की सरेआम गोली मारकर हत्या, मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा कल ही वापस ली गयी थी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की सरेआम गोली मारकर हत्या

हालिया प्राप्त खबरों के अनुसार, मुशेवाला की गाडी पर अज्ञात स्रोतों के द्वारा 30 से अधिक राउंड फायर किये गए जिस उनके दो और साथी घायल हुए है। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस लीडर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर आज दिन दहाड़े फायरिंग की गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उन्हें पास ही के मनसा देवी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा कल ही आम आदमी पार्टी के द्वारा कल की वापस ले ली गयी थी

हाल ही में इन्होने कांग्रेस के टिकट पर राज्यों में हुए चुनाव में हिस्सा लिया था।मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव लड़ा था। विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट पर तकरीबन 64000 वोटों से हरा दिया था। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी।

https://highlightskhabar.com/siddhu-moosewala-shot-dead
siddhu-moosewala-shot-dead
जब ये हमला हुआ तब शुभदीप सिंह सिद्धू, जो की पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने चाहने वालो के बीच में सिद्धू मूसे वाला से लोकप्रिय हैं रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ मनसा में स्थित अपने गांव जा रहे थे।मनसा के जवाहर ग़ांव के पास में उनके ऊपर गोलीबारी की गयी जहां पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
घटना खबर फैलते ही उनके प्रसंशक बाद और बड़े बड़े नेताओ ने अपनी संवेदना व्यक्त की।


मुसेवाला के ऊपर पंजाब के जवाहर गांव के पास गोली बारी हुई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की कार से आए थे। बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी।


मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत राय ने कहा कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद दो दोनों घायलों को आगे के इलाज के लिए उच्च संस्थान में रेफर कर दिया गया है।