क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? सरकार देगी पूरे पैसे। सरकार के पैसों से करें खुद का व्यापार। कमाएं हर महीनें 6 लाख तक का का मुनाफा!

हमारे देश में ऐसे लोग भरे पड़े हैं जिनके पास योजनाएं तो बहुत है अमीर बनने के लेकिन उनके पास पूंजी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए हम एक काम की खबर लेकर आए हैं। इस रास्ते पर चलते हुए ना सिर्फ वे अपने व्यापार के लिए फंड ले पाएंगे बल्कि चंद ही महीनों बाद वे अपने व्यापार से अच्छा खासा मुनाफा भी निकाल सकते हैं।

“25,00,000₹ तक का लोन”

ऐसे लोग जिनका अपना खुद का बिजनेस खड़ा करने का प्लान है। लेकिन, संसाधन नहीं हैं उनके लिए सरकार ने एक बढ़िया योजना निकाली है। जिसकी मदद से कोई भी एक बड़ा व्यापारी बनने की राह पर अग्रसर हो सकता है। इस स्कीम का नाम पी.एम.ई.जी.पी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना)है। और इसके अंतर्गत 25,00,000₹ तक का फंड आप प्राप्त कर सकते हैं।

PM Scheme

“चाहिए बस आधार कार्ड और पैन कार्ड”

चाहे आपका बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग का हो, ट्रेडिंग का हो या फिर सर्विस का हो।आपको बता दे कि मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए लोन की अधिकतम सीमा 25 लाख है। जबकि अन्य बिजनेसों के लिए यह रकम थोड़ी कम और ज्यादा है। इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और ऑनलाइन आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Government giving loan for bussiness

“एक साधारण सा आवेदन और काम शुरू”

आपको बस पी.एम.ई.जी.पी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है और वहां ऑनलाइन आवेदन कर देना है। अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है, तो बैंक वाले खुद आपको बुला कर आगे का प्रॉसेस बताएंगे भी और आपकी पुरी मदद तब तक करेंगे जब तक पैसे आपको मिल नहीं जाते।

Government giving loan for bussiness

“नहीं पकड़ने होंगे बैंक अधिकारियों के पैर”

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना आपको किसी बैंक कर्मचारी के पैर पड़ने होंगे और ना ही उसके अजीबो-गरीब शर्त मानने होंगे। दूसरी ओर लोन मिलने के बाद काफी सम्भावना रहती है कि आपको 15% से 35% तक की सब्सिडी भी सरकार के द्वारा प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़े- मृत्‍यु भोज न देकर गांव में बनवा दिया पुल, पिता के निधन के बाद बेटे ने पूरा किया उनका सपना

Leave a Comment