बॉलिवुड के सितारों के बारे में जानने की दिलचस्पी लोगों के बीच खुब होती है। लोगों सितारों के बारे में हर एक चिज जानने की इच्छा रखते हैं। जैसे कि बॉलिवुड के सितार कहाँ पैदा हुए। उनके किन-किन देशों में घर हैं। उनकी आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं। ऐसी अनेकों बाते दर्शक अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानना चाहते हैं।
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपके पसंदीदा सितारों के बारे में एक बहुत ही अनोखी बात बताने जा रहें हैं जो शायद ही आपको पता हो।
आज हम आपको बताएंगे कि बॉलिवुड के किन-किन सितारों के पास विदेशी नागरिकता मौजूद हैं।
1: अक्षय कुमार
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार का जन्म भारत में ही हुआ है, लेकिन अक्षय ने बाद में कनाडा की भी नागरिकता ले ली. अभी की बात करें तो अक्षय के पास दोहरी नागरिकता मौजूद हैं। एक भारत की और दूसरी कनाडा की।
2: दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री और डिम्पल गर्ल कही जाने वाली दीपिका पादुकोण का जन्म भारत में नहीं हुआ. जी हां सही सुना आपने, दीपिका का जन्म भारत में नहीं बल्कि उनका जन्म डेनमार्क में हुआ है और उनके पास डेनिश पासपोर्ट है. दीपिका के पास भी दोहरी नागरिकता है.
3: आलिया भट्ट
बता दें कि आलिया भट्ट का जन्म ब्रिटेन में हुआ था, उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट भी है। आलिया के पास भी दोहरी नागरिकता हैं।
4: कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री कैटरीना कैफ भारतीय नहीं है। उनका जन्म हांगकांग में हुआ है. उनके पिता कश्मीरी थे जबकि मां ब्रिटिश। कटरीना के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है।
5: जैकलीन
बता दें कि जैकलीन के पास श्रीलंका की नागरिकता है. वह श्रीलंका की मिस श्रीलंगा भी रह चुकीं हैं। वैसे जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था।
6: नरगिस फाखरी
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी के पास अमेरिका की नागरिकता है। इनका जन्म भी अमेरिका में ही हुआ था। इन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था।
7: सनी लियोन
सनी लियोन ने कनाडा की नागरिकता ले रखी हैं. बता दें कि सनी का जन्म भी कनाडा में हुआ था. इन्होंने खुद की बायोग्राफी पर एक बेव सिरिज बनाई थी।
यह भी पढें- ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एक भारतीय महिला भी हैं शामिल